IAS Smita Sabharwal: सोशल मीडिया स्टार है सबसे कम उम्र की ये UPSC टॉपर, जानें स्मिता सभरवाल की कहानी
IAS Smita Sabharwal UPSC Success Story: आईएएस स्मिता सभरवाल सबसे सक्रिय सिविल सेवा अधिकारियों में से एक हैं, जिनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोवर भी हैं। उन्होंने UPSC परीक्षा को क्रैक किया और 23 साल की उम्र में चौथी रैंक हासिल की। यूपीएससी टॉपर के साथ-साथ स्मिता सभरवाल बोर्ड परीक्षा की टॉपर भी हैं। इसके अलावा आईएएस स्मिता सभरवाल की सफलता की कहानी और आईएएस के तैयारी टिप्स यहां देख सकते हैं।
आईएएस स्मिता सभरवाल
आईएएस स्मिता सभरवाल रैंक:
IAS स्मिता ने साल 2000 में UPSC CSE क्रैक किया और उन्होंने रैंक 4 हासिल की थी। यह उनका दूसरा प्रयास था, जब उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की। अपने पहले प्रयास में वह प्रीलिम्स स्टेज को भी क्वालीफाई नहीं कर सकीं।
बैकग्राउंड:
आईएएस स्मिता मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली हैं और हैदराबाद में पढ़ाई कर रही हैं। वह खुद को 'आर्मी ब्रैट' कहती हैं क्योंकि उनके पिता एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कर्नल पीके दास हैं।
आईएएस स्मिता सभरवाल स्कूल:
आईएएस स्मिता ने सेंट एन्स, मेरेडपल्ली, हैदराबाद में कक्षा 9वीं से स्कूली शिक्षा हासिल की है। उन्होंने अपनी कक्षा 12वीं में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की और आगे सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन से बी.कॉम भी किया।
आईएएस स्मिता सभरवाल ट्विटर:
आईएएस स्मिता सभरवाल के ट्विटर पर 394k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और 8 मार्च को उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी थीं। स्मिता का कहना है कि वह छह घंटे पढ़ाई करती थीं और अध्ययन के दबाव को दूर करने के लिए सिलेबस से इतर गतिविधियों में भी जमकर हिस्सा ली थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited