Education News: अब भारत में गूगल सर्च के जरिए सुधार सकेंगे लैंग्वेज स्किल्स

Education News: गूगल ने भारत सहित चुनिंदा देशों के लिए सर्च में एक नए फीचर की घोषणा की है, जो यूजर्स की स्पीकिंग प्रैक्टिस और उनके लैंग्वेज स्किल्स में सुधार लाने में मदद करेगा।

education news in hindi

गूगल सर्च के जरिए सुधार सकेंगे लैंग्वेज स्किल्स (image - canva)

तस्वीर साभार : IANS

Education News: गूगल ने भारत सहित चुनिंदा देशों के लिए सर्च में एक नए फीचर की घोषणा की है, जो यूजर्स की स्पीकिंग प्रैक्टिस और उनके लैंग्वेज स्किल्स में सुधार लाने में मदद करेगा। अगले कुछ दिनों के भीतर, अर्जेंटीना, कोलंबिया, भारत (हिंदी), इंडोनेशिया, मैक्सिको और वेनेजुएला में एंड्रॉइड यूजर्स इंग्लिश में इंटरैक्टिव स्पीकिंग प्रैक्टिस से गूगल से और भी अधिक लैंग्वेग सपोर्ट पा सकते हैं।

भविष्य में इस फीचर का विस्तार अधिक देशों और भाषाओं में किया जाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा, "अब, अपने एंड्रॉइड फोन पर इंग्लिश से या इंग्लिश से अनुवाद करने वाले शिक्षार्थियों को पर्सनलाइज्ड फीडबैक के साथ इंग्लिश स्पीकिंग प्रैक्टिस का नया एक्सपीरियंस मिलेगा।"

नए फीचर के साथ, शिक्षार्थियों को रियल-टाइम प्रॉम्प्ट्स दिए जाते हैं और फिर वे दिए गए शब्दावली शब्द का इस्तेमाल करके अपने स्वयं के बोले गए जवाब बनाते हैं।

वे 3-5 मिनट के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होते हैं, पर्सनलाइज्ड फीडबैक प्राप्त करते हैं और प्रैक्टिस जारी रखने के लिए डेली रिमाइंडर के लिए साइन अप करने का ऑप्शन प्राप्त करते हैं।

कंपनी ने स्पीकिंग प्रैक्टिस एक्सपीरियंस के लिए भाषाविदों, शिक्षकों और शैक्षणिक विशेषज्ञों के साथ साझेदारी की है जो प्रभावी और प्रेरक है।

गूगल ने कहा, "शिक्षार्थी प्रामाणिक संदर्भों में शब्दावली का अभ्यास करते हैं, और अवधारण दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए सामग्री को गतिशील अंतराल पर दोहराया जाता है जो शिक्षार्थियों को आत्मविश्वासपूर्ण वक्ता बनने में मदद करने में प्रभावी माना जाता है।"

कंपनी ने कहा कि वह कई भाषा सीखने वाले साझेदारों के साथ काम कर रही है ताकि वे कंटेंट तैयार कर सकें और उन्हें दुनिया भर के शिक्षार्थियों से जोड़ सकें।

इसमें कहा गया है, "हम इस कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने और किसी भी इच्छुक भागीदार के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited