How to Introduce Yourself: स्कूल काॅलेज में पहले दिन ऐसे दें इंट्रो, भीड़ में बन जाएंगे खास

How to Introduce Yourself: गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं, ज्यादातर जगहों पर स्कूल काॅलेज खुल गए हैं। ऐसे में बच्चों को टीचर्स या दूसरे विद्यार्थियों के सामने बेहतर तरीके से इंट्रो देना आना चाहिए, यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप भीड़ में खास बन जाएंगे।

स्कूल काॅलेज में पहले दिन ऐसे दें इंट्रो (image - istock)

How to Introduce Yourself: समर वोकेशन 2023 खत्म हो चुका है, अब लगभग सभी राज्य के स्कूल काॅलेज खुल चुके हैं, अब बारी है नए लोगों से मिलने जुलने, नया सिलेबस देखने और पढ़ाई पर फोकस करने की। बच्चे अगले कक्षाओं में आ गए हैं, और अक्सर शुरुआती दिनों में उन्हें क्लास में खड़े होकर दूसरे बच्चों या टीचर के सामने इंट्रो देना होता है। यही वो मौका होता है जब हम खुद से लोगों को परिचित कराते हैं, ऐसे में हमें इंट्रो (How to Introduce Yourself) देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, तभी आप भीड़ में खास बन सकेंगे।

संबंधित खबरें

खड़े होकर दें इंट्रो

इंट्रो आपकी बाकियों से पहचान कराता है, यदि आप बैठकर इंट्रो देंगे तो आप सबकी नजर में नहीं आ पाएंगे। ऐसे में आपको सही से खड़े होकर इंट्रो (How to Introduce Yourself in Class) देना चाहिए। इस दौरान कोशिश करनी चाहिए कि आप सामने वाले से आंख मिलाकर बोलें, इससे आपका व्यक्तित्व भी दिखेगा।

संबंधित खबरें

आत्मविश्वास

इंट्रो देते वक्त आपके बोलने की शैली में आत्मविश्वास दिखना चाहिए, इसके बिना पूरा इंट्रो बेजान हो सकता है। इंट्रा छोटा सही, लेकिन आत्मविश्वास के बदौलत आप लोगों को प्रभावित कर सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed