How to Introduce Yourself: स्कूल काॅलेज में पहले दिन ऐसे दें इंट्रो, भीड़ में बन जाएंगे खास
How to Introduce Yourself: गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं, ज्यादातर जगहों पर स्कूल काॅलेज खुल गए हैं। ऐसे में बच्चों को टीचर्स या दूसरे विद्यार्थियों के सामने बेहतर तरीके से इंट्रो देना आना चाहिए, यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप भीड़ में खास बन जाएंगे।
स्कूल काॅलेज में पहले दिन ऐसे दें इंट्रो (image - istock)
How to Introduce Yourself: समर वोकेशन 2023 खत्म हो चुका है, अब लगभग सभी राज्य के स्कूल काॅलेज खुल चुके हैं, अब बारी है नए लोगों से मिलने जुलने, नया सिलेबस देखने और पढ़ाई पर फोकस करने की। बच्चे अगले कक्षाओं में आ गए हैं, और अक्सर शुरुआती दिनों में उन्हें क्लास में खड़े होकर दूसरे बच्चों या टीचर के सामने इंट्रो देना होता है। यही वो मौका होता है जब हम खुद से लोगों को परिचित कराते हैं, ऐसे में हमें इंट्रो (How to Introduce Yourself) देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, तभी आप भीड़ में खास बन सकेंगे।संबंधित खबरें
खड़े होकर दें इंट्रो
इंट्रो आपकी बाकियों से पहचान कराता है, यदि आप बैठकर इंट्रो देंगे तो आप सबकी नजर में नहीं आ पाएंगे। ऐसे में आपको सही से खड़े होकर इंट्रो (How to Introduce Yourself in Class) देना चाहिए। इस दौरान कोशिश करनी चाहिए कि आप सामने वाले से आंख मिलाकर बोलें, इससे आपका व्यक्तित्व भी दिखेगा। संबंधित खबरें
आत्मविश्वास
इंट्रो देते वक्त आपके बोलने की शैली में आत्मविश्वास दिखना चाहिए, इसके बिना पूरा इंट्रो बेजान हो सकता है। इंट्रा छोटा सही, लेकिन आत्मविश्वास के बदौलत आप लोगों को प्रभावित कर सकेंगे।संबंधित खबरें
नाम से करें शुरुआत
सबसे पहले अपना पूरा नाम बताएं, इस दौरान आवाज तेज और नाम स्पष्ट होना चाहिए। कई बार लोग एक बार में नाम या सरनेम समझ नहीं पाते हैं, इसलिए वे दोबारा से पूछ लेते हैं। जबकि इंट्रो (How to Introduce Yourself in School) में दोबारा बोलने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।संबंधित खबरें
मुस्कुराकर बोलें
इंट्रो के बाद लोग आपको पहचानेंगे, ऐसे में आपको मुस्कान के साथ बोलने की जरूरत है, ताकि लोग आपके हस्ते हुए चेहरे से आप नाम याद रखें। मुस्कुराने से नर्वसनेस को छिपाने में मदद मिलती है, साथ ही सुनने वाले भी सहज भाव से आपको सुनेंगे।संबंधित खबरें
बोरिंग न होने दें
इंट्रो के दौरान केवल मुख्य बातें बोले, इसे लंबा नहीं खीचें, वरना ये बोरिंग लग सकता है। एक मास इंट्रो (How to Introduce Yourself As a Student) के दौरान कई लोगों को अपना परिचय देना होता है, ऐसे में कम शब्दों में बताएं कि आपका नाम क्या है? आप कहां से आए हैं, आप इस स्कूल या काॅलेज में क्यों आए हैं, आपका लक्ष्य क्या है और आपकी रुचि क्या है।संबंधित खबरें
याद रखें
परिचय देते समय दूसरों को इंप्रेस करने के लिए जितना मधुर स्वर में बोल सकते हैं, बोलना चाहिए। इस दौरान डींग मारने या अपनी उपलब्धियों नहीं गिनाना चाहिए। आप जितना खुलेपन से परिचय देंगे, आपका इंट्रो उतना ही प्रभावी बनेगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited