नहीं कर पाए NEET क्वॉलिफाई, तो इन देशों में है डॉक्टर बनने का मौका

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट -अंडर ग्रेजुएट यानी नीट यूजी 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल छात्रों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। हालांकि, नीट यूजी में असफल रहे छात्र विदेश के इन संस्थानों में सस्ती कीमत पर मेडिकल की पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते हैं।

नीट यूजी का रिजल्ट 7 सितंबर को घोषित किया गया था।

एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई 2022 को भारत के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की गई थी। वहीं, नीट रिजल्ट और फाइनल आंसर की 7 सितंबर 2022 को जारी किया गया। अब नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होगी और यह दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है। नीट यूजी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्र इस प्रक्रिया में भाग लेंगे। ‌हालांकि, नीट यूजी क्वालीफाई न कर पाने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए विदेश में सस्ती कीमत पर मेडिकल की पढ़ाई करने के कई अवसर उपलब्ध हैं।

संबंधित खबरें

भारत में मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्रों को नीट यूजी परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। इस साल नीट यूजी के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आंकड़ों के अनुसार आप समझ सकते हैं कि छात्रों के बीच कितना कंपटीशन है। ‌वहीं, प्राइवेट संस्थानों में मेडिकल की पढ़ाई में करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं। ‌ऐसे में विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करना एकमात्र विकल्प नजर आता है।

संबंधित खबरें

चीन, रूस और किर्गिस्तान समेत यहां से कर सकते हैं मेडिकल की पढ़ाई

संबंधित खबरें
End Of Feed