Subhas Chandra Bose Jayanti Holiday: 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती, क्या बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
Subhas Chandra Bose Jayanti School Holiday: 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है। नेताजी सुभास चंद्र बोस भारत के महान क्रन्तिकारी थे। उन्होंने भारत की आजादी के लिए कई आंदोलनों में भाग लिया और साथ ही आजाद हिन्द फौज की स्थापना की। आइये जानते हैं क्या इस अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे।
Subhas Chandra Bose Jayanti School Holiday
Subhas Chandra Bose Jayanti School Closed News: 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है। नेताजी सुभास चंद्र बोस भारत के महान क्रन्तिकारी थे। सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए कई आंदोलनों में भाग लिया और साथ ही आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी। नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक में बंगाली परिवार में हुआ था। उनको नमन करने के लिए प्रतिवर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवसर पर स्कूली छात्र कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं और नेताजी के योगदान को याद करते हैं। हालांकि इस बीच गूगल पर छात्र सर्च कर रहे हैं कि क्या सुभाष चंद्र बोस जयंती पर स्कूल बंद रहेंगे? आइये जानते हैं क्या इस अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे।
Subhas Chandra Bose Jayanti Holiday: सुभाष चंद्र बोस जयंती अवकाश
उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अधिकतर राज्यों में छात्र-छात्राओं के लिए 23 जनवरी गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर अवकाश नहीं है। 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बता दें कि झारखंड में 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर स्कूलों में अवकाश रहेगा। बीते कार्यकाल में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को कार्यपालक आदेश के तहत राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश दिया था। इस आदेश के तहत राज्य सरकार के सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे।
Subhas Chandra Bose Biography in Hindi: सुभाष चंद्र बोस जीवनी
बता दें कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (23 जनवरी 1897 —18 अगस्त 1945) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
JKBOSE Class 10th 12th Date Sheet: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने जारी की 10वीं 12वीं परीक्षा की डेट शीट, तुरंत करें चेक
Parakram Diwas 2025 Theme: 23 जनवरी को क्यों मनाते हैं पराक्रम दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व और थीम
JEE Main Exam 2025: फुल स्लीव बैन, लड़कियां उतार दें झुमके और ब्रेसलेट, देखें जेईई मेन के लिए ड्रेसकोड
Haryana Board Exam Date Changed: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट में बड़ा बदलाव, बढ़ सकती है छात्रों की चिंता! देखें नया टाइमटेबल
SSC CGL Typing Test 2025: स्थगित हुई एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, अब इस तारीख को दोबारा देना होगा एग्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited