Subhas Chandra Bose Jayanti Holiday: 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती, क्या बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

Subhas Chandra Bose Jayanti School Holiday: 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है। नेताजी सुभास चंद्र बोस भारत के महान क्रन्तिकारी थे। उन्होंने भारत की आजादी के लिए कई आंदोलनों में भाग लिया और साथ ही आजाद हिन्द फौज की स्थापना की। आइये जानते हैं क्या इस अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे।

Subhas Chandra Bose Jayanti School Holiday

Subhas Chandra Bose Jayanti School Closed News: 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है। नेताजी सुभास चंद्र बोस भारत के महान क्रन्तिकारी थे। सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए कई आंदोलनों में भाग लिया और साथ ही आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी। नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक में बंगाली परिवार में हुआ था। उनको नमन करने के लिए प्रतिवर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवसर पर स्कूली छात्र कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं और नेताजी के योगदान को याद करते हैं। हालांकि इस बीच गूगल पर छात्र सर्च कर रहे हैं कि क्या सुभाष चंद्र बोस जयंती पर स्कूल बंद रहेंगे? आइये जानते हैं क्या इस अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे।

Subhas Chandra Bose Jayanti Holiday: सुभाष चंद्र बोस जयंती अवकाश

उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अधिकतर राज्यों में छात्र-छात्राओं के लिए 23 जनवरी गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर अवकाश नहीं है। 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बता दें कि झारखंड में 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर स्कूलों में अवकाश रहेगा। बीते कार्यकाल में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को कार्यपालक आदेश के तहत राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश दिया था। इस आदेश के तहत राज्य सरकार के सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे।

Subhas Chandra Bose Biography in Hindi: सुभाष चंद्र बोस जीवनी

End Of Feed