Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi: तुम मुझे खून दो....सुभाष चंद्र बोस जी के शानदार कोट्स और प्रेरक विचार
Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi, Subhash Chandra Bose Best Quotes In Hindi: देश की आजादी के नायकों में से एक सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को भारतवर्ष पराक्रम दिवस के रूप में (Subhash Chandra Bose Jaynti Quotes) मनाता है। इस बार सुभाष चंद्र बोस जी की 128वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में यहां हम आपके लिए सुभाष चंद्र बोष जी के शानदार कोट्स, व प्रेरक विचार लेकर आए हैं।
Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi: यहां देखें सुभाष चंद्र बोस से शानदार कोट्स
Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi, Subhash Chandra Bose Best Quotes In Hindi: तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा....नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी से तो आप सभी वाकिफ होंगे। जब भी देश के प्रति जोश दिखाने की बात आती है तो भारतीय जवानों से लेकर आम नागरिक तक एक सुर में जय हिंद (Subhash Chandra Bose Jaynti Quotes) कहते हैं। बता दें यह नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोष ने ही दिया था। वह भारत के उन महान क्रांतिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश पर न्योछावर कर दिया। उन्होंने आजादी के लिए कई आंदोलन में (Subhash Chandra Bose Famous Quotes In Hindi) भाग लिया। साथ ही आजाद हिन्द फौज की स्थापनी भी की।
नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक में बंगाली परिवार में हुआ था। इस दिन को भारतवर्ष में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया (Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi) जाता है। इस दिन के महत्व व इतिहास से लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल, कॉलेड व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए सुभाष चंद्र बोष साहब के शानदार कोट्स लेकर आए हैं। यहां देखें सुभाष चंद्र बोष जयंती पर कोट्स।
Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi
- तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा!
- याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।
- हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल खून से चुकाएं।
Subhash Chandra Bose Jaynti Quotes In Hindi
Subhash Chandra Bose Quotes
- सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है। इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।
- यदि कभी झुकने की नौबत आ जाए तो वीरों की तरह झुकें। जो फूलों को देखकर मचलते हैं, उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।
Subhash Chandra Bose Best Quotes In Hindi
Subhash Chandra Bose Jaynti Quotes In Hindi (1)
- अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है।
- संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था।
Subhash Chandra Bose Famous Quotes In Hindi
- जिसके अंदर 'सनक' नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता।
- मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है।
Subhash Chandra Bose Images With Quotes In Hindi
- राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है।
- ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।
Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi
- अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए तब भी वीरों की तरह झुकना।
- जिसके अंदर 'सनक' नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता।
Netaji Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi
- सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है। इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।
- अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited