IIT में बदल रहा है सब्जेक्ट ट्रेंड! आईआईटी बॉम्बे में स्टूडेंट्स की चौथी पसंद बना इकोनॉमिक्स
IIT Bombay: इकोनॉमिक्स ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) में कई इंजीनियरिंग स्ट्रीम को पीछे कर दिया है। इस वर्ष इकोनॉमिक्स प्रोग्राम की डिमांड सिविल इंजीनियरिंग और एनवायरमेंटल (Civil Engineering & Envirmental) विषयों की तुलना में अधिक देखने को मिली है।
IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे में बदल रहा है सब्जेक्ट ट्रेंड
IIT Bombay: बीटेक प्रोग्राम और इंजीनियरिंग के लिए मशहूर आईआईटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की पसंद अब बदल रही है। इकोनॉमिक्स ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) में कई इंजीनियरिंग स्ट्रीम को पीछे कर दिया है। इस वर्ष इकोनॉमिक्स प्रोग्राम की डिमांड सिविल इंजीनियरिंग और पर्यावरण (Civil Engineering & Envirmental) विषयों की तुलना में अधिक देखने को मिली है। आईआईटी बॉम्बे के इकोनॉमिक्स फैकल्टी की मानें तो चार वर्षीय बीएस इकोनॉमिक्स (BS Economics) प्रोग्राम छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है।
IIT Bombay: बन रहा छात्रों की पसंदआईआईटी बॉम्बे के निदेशक शिरीष केदारे ने कहा हमारा इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट कई इंजीनियरिंग कॉलेजों की तुलना में अधिक खुलता है। डेटा पर नजर डालें तो आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन के इच्छुक छात्रों की लिस्ट में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद इकोनॉमिक्स और केमिकल इंजीनियरिंग चौथे स्थान पर है।
IIT Bombay:इतने रैंक पर एडमिशनबता दें इस साल आईआईटी बॉम्बे ने इकोनॉमिक्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1562 रैंक पर एडमिशन ओपन किया था। वहीं एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए 1905, सिविल इंजीनियरिंग के लिए 2,244, एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए 3,424 और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के लिए 2,690 निर्धारित किया गया था।
डिप्टी डायरेक्टर मिलिंद अत्रे ने बताया कि अर्थशास्त्र कार्यक्रम के लिए एडमिशन रैंक की सीमा 1000-2000 के बीच है, जो काफी उल्लेखनीय है। ये JEE Advanced में छात्र ऑल इंडिया रैंक 500-600 की तुलना में 2-4 कम अंक स्कोर करते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल 40 ग्रेजुएट्स में से कई प्रतिष्ठित कॉलेज से पीएचडी करते हैं या फिर बैंक, कंसल्टिंग फर्म में अच्छी पोस्ट पर जॉब लग जाती है। आईआईटी बॉम्बे की चेयर प्रोफेसर हरिप्रिया ने देशर में अर्थशास्त्र की बढ़ती लोकप्रियता की चर्चा की। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब BS (Economics) शुरू किया गया तो कुछ आशंका थी, क्योंकि अधिकतर छात्र इससे अनजान थे। हालांकि तीसरे और चौथे बैच के बाद सीनियर छात्रों को मिले प्लेसमेंट ने इसे पसंदीदा विकल्प बना दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Parakram Diwas 2025 Theme: 23 जनवरी को क्यों मनाते हैं पराक्रम दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व और थीम
JEE Main Exam 2025: फुल स्लीव बैन, लड़कियां उतार दें झुमके और ब्रेसलेट, देखें जेईई मेन के लिए ड्रेसकोड
Haryana Board Exam Date Changed: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट में बड़ा बदलाव, बढ़ सकती है छात्रों की चिंता! देखें नया टाइमटेबल
SSC CGL Typing Test 2025: स्थगित हुई एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, अब इस तारीख को दोबारा देना होगा एग्जाम
Rajasthan State Open School Result 2024: हो गया कंफर्म! इस दिन जारी होगा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा का परिणाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited