Success Story: बिना कोचिंग जीवांश ने CBSE 10वीं में बनाए 97.4 प्रतिशत, जानें क्या थी उनकी स्ट्रैटजी

Success Story: सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 13 मई को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में राया के रहने वाले जीवांश भारद्वाज ने सेल्फ स्टडी के दम पर 97.4 प्रतिशत हासिल किए हैं। इस सफलता से जीवांश ने न केवल अपने परिवार वालों का सिर फक्र से ऊंचा किया, बल्कि देश के तमाम स्टूडेंट्स के लिए भी एक मिसाल पेश की है।

Success Story

Success Story: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th Result 2024) 13 मई को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। बोर्ड ने इस साल हाईस्कूल की टॉपर्स लिस्ट तो नहीं जारी की है। हालांकि, सीबीएसई के कई ऐसे छात्र हैं, जिनकी कामयाबी की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। ऐसी ही एक कहानी जीवांश भारद्वाज की भी है, जिन्होंने सेल्फ स्टडी और हार्डवर्क से सीबीएसई एग्जाम में सफलता का परचम लहराया है। जीवांश ने न केवल अपने परिवार वालों का सिर फक्र से ऊंचा किया, बल्कि देश के तमाम स्टूडेंट्स के लिए भी एक मिसाल पेश की है।

सीबीएसई 10वीं में किया कमाल

जीवांश भारद्वाज मथुरा के पास स्थित राया के रहने वाले हैं। वह कान्हा माखन पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जीवांश ने 97.4 प्रतिशत हासिल किए हैं। जीवांश ने अपने पसंदीदी सब्जेक्ट मैथ्स में 94 अंक हासिल किए हैं। इंग्लिश में पकड़ कमजोर होने के बावजूद भी उनके 98 नंबर आए हैं। जीवांश रेग्यूलर सकूल जाने के साथ ही 4 से 5 घंटे अपनी पढ़ाई को देते थे। वहीं, क्लासेज बंद होने के बाद उन्होंने 8 से 9 घंटे का समय दिया था।

परिवार का रहा भरपूर सहयोग

सीबीएसई 10वीं की पढ़ाई के दौरान जीवांश को माता-पिता का भी भरपूर सहयोग मिला। बता दें कि जीवांश के पिता गौतम भारद्वाज प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं। जबकि, उनकी मां हेमलता भारद्वाज एक स्कूल टीचर हैं। वहीं, उनके दादा गवर्मेंट स्कूल में प्रिंसिंपल रह चुके हैं। घर से स्कूल जाने में जीवांश को लगभग तीन घंटे लग जाते थे। ऐसे में एग्जाम से करीब 3 से 4 महीने पहले जीवांश ने अपने ताऊजी के पास मथुरा में ही रहकर परीक्षा की तैयारी करने का फैसला लिया, ताकि समय बर्बाद न हो और पढ़ाई को ज्यादा से ज्यादा समय दिया जा सके।

End Of Feed