Success Story: ऑटो ड्राइवर के बेटे की ऊंची उड़ान, बिना कोचिंग JEE पास कर टॉप IIT में लिया एडमिशन, बनेगा एयरोस्‍पेस इंजीनियर

Success Story of Auto Driver son Admission in IIT: देश के नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज IIT Madras में एडमिशन पाना हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट का सपना होता है। लाखों की कोचिंग करने के बाद भी बहुत कम छात्रों को IITs में एडमिशन मिल पाता है। वहीं, तमिलनाडु के रहने वाले ऑटो ड्राइवर के बेटे सी पार्थसारथी ने बिना कोचिंग किए ना सिर्फ JEE परीक्षा क्रैक कर ली है बल्कि IIT मद्रास में एडमिशन भी हासिल कर लिया है। आइए उनके संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

IIT मद्रास में एडमिशन पाने वाले पार्थसारथी

Success Story of Auto Driver son Admission in IIT: कहते हैं इरादे अगर नेक हो और सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर हासिल होती है। इस कथन को सच साबित करती है तमिलनाडु के रहने वाले सी पार्थसारथी की कहानी। JEE Main एग्जाम क्रैक करने वाले पार्थसारथी लाखों छात्रों के लिए मिसाल बन गए हैं। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन (IIT Madras Admission 2024) पाना हर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट का सपना होता है। एक ऑटो ड्राइवर के बेटे ने अपना यह सपना पूरा कर लिया है। आइए उनके इस सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

IIT Madras में एडमिशन लेने वाले पार्थसारथी

सी पार्थसारथी तमिलनाडु के विरुदुनगर जिले के राजपालयम के पास छोटे से गांव नचियारपुरम के रहने वाले हैं। एक बेहद छोटे से गांव कै मध्यम वर्गीय परिवार में रहने वाले पार्थसारथी की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। पार्थसारथी के पिता एन चंद्रबोस पेशे से एक ऑटो ड्राइवर हैं। पार्थ की स्कूलिंग द्रविड सेकेंडरी स्कूल सुंदरराजापुरम से हुई है।

शुरू से पढ़ाई में अव्वल पार्थसारथी स्कूल में भी टॉपर रहे हैं। पार्थ के पिता खुद भी पढ़ाई में काफी तेज थे। वो 10वीं में क्लास टॉपर रह चुके हैं, लेकिन आर्थिक तंगी ने उन्हें ऑटो ड्राइवर बना दिया। एन चंद्रबोस ने अपने बच्चों की पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं रखी। उनके कठिन मेहनत का परिणाम है कि उनके बेटे पार्थसारथी ने आज JEE एग्जाम क्रैक करके देश के नंबर वन IIT में एडमिशन हासिल कर ली है।

End Of Feed