Success Story: इंजीनियरिंग के बाद नहीं लगा दिल तो DJ बन गए हिमांशु, लीक से हटकर बनाई पहचान

अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि जो दिल करे वही करना चाहिए और इस वाक्य को अपने जीवन में अपनाया दिल्ली के रहने वाले हिमांशु मिश्रा ने। हिमांशु मिश्रा ने बीटेक कोर्स कर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की लेकिन उनका दिल म्यूजिक में लगता था। बस, हिमांशु ने अपने पैशन को करियर बनाया और लीक से हटकर पहचान बनाई।

Himanshu Mishra

Success Story: अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि जो दिल करे वही करना चाहिए और इस वाक्य को अपने जीवन में अपनाया दिल्ली के रहने वाले हिमांशु मिश्रा ने। हिमांशु मिश्रा ने बीटेक कोर्स कर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की लेकिन उनका दिल म्यूजिक में लगता था। बस, हिमांशु ने अपने पैशन को करियर बनाया और लीक से हटकर पहचान बनाई। उन्होंने अपने पैशन को प्रोफेशन में बदलते हुए म्यूजिक और टैलेंट मैनेजमेंट की दुनिया में नाम कमाया। हिमांशु की कहानी उनके लिए प्रेरक है जो म्यूजिक, कम्यूनिकेशन एवं पीआर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

ऐसे शुरू हुआ सफर

2012 में हिमांशु ने ग्रूव नेक्सस नाम से एक म्यूजिक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। हिमांशु को शुरुआती समय में ही सफलता मिली और इसके बाद हिमांशु ने म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को जोड़ने का काम किया। हिमांशु मिश्रा ने कई नए कलाकारों को प्लेटफॉर्म दिया है। म्यूजि जगत में आज वह जाना माना नाम बन गए हैं। अब तक उन्होंने बॉलीवुड, पंजाबी और बाकी संगीत इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा, वह सेलिब्रिटी मैनेजमेंट और इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं।

आसान नहीं था सफर

बीटेक करने के बाद म्यूजिक की राह चलने वाले हिमांशु को अपने माता-पिता के ताने भी सुनने पड़े थे। वे चाहते थे कि हिमांशु अपनी पढ़ाई पूरी करें और एक सुरक्षित करियर चुनें, लेकिन वह अपने पैशन को फॉलो करना चाहते थे। उन्होंने अपने दिल की सुनी। हिमांशु मिश्रा की कहानी यह दिखाती है कि अगर आपका दिल किसी काम में लग जाए और आपके अंदर उस काम को करने का जुनून हो, तो कोई भी चुनौती आपके रास्ते में नहीं आ सकती।

End Of Feed