Success Story: दुबई की नौकरी छोड़ चुनी अलग राह, अब युवाओं को दे रहे बेहतर करियर बनाने के टिप्स

Dr Manav Ahuja Success Story: डॉ. मानव आहूजा ने संघर्षों के बीच आज इंटरनेशनल बिजनेस गुरु, करियर कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मुंबई से एमबीए कर दुबई से मार्केटिंग की बारीकियां सीखीं और आज युवाओं को बेहतर करियर बनाने के टिप्स दे रहे हैं।

Dr Manav Ahuja

Dr Manav Ahuja Success Story: डॉ. मानव आहूजा ने संघर्षों के बीच आज इंटरनेशनल बिजनेस गुरु, करियर कोच और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले मानव ने कुछ अलग हटकर सोचा और करियर को एक नई दिशा दी। उन्होंने लीक से हटकर काम करने का फैसला किया, जिसकी बदौलत आज उन्हें मंचों पर पहचान मिली है। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन इंटरनेशनल स्कूल और खालसा स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मुंबई से मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए कर दुबई से मार्केटिंग की बारीकियां सीखीं और आज छात्रों एवं युवाओं को बेहतर करियर बनाने के टिप्स दे रहे हैं।

ऐसे शुरू हुआ सफर

पढ़ाई पूरी करने के बाद वह दुबई गए जहां स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी शुरू की। यहां से उन्होंने मार्केटिंग की बारीकियां समझीं। कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ खुद का रास्ता चुनने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस की ट्रेनिंग शुरू की और धीरे-धीरे लाखों लोगों को बिजनेस की नई राह दिखाई।

Manav Ahuja Career Tips: मेहनत से पा सकते हैं मुकाम

End Of Feed