Success Story: ब्यूटी विद ब्रेन हैं पाकिस्तान की ये 5 बहनें, UPSC जैसा एग्जाम पास कर बनीं अफसर
Success Story: पाकिस्तान में मलिक मोहम्मद रफीक अवान की 5 बेटियां लैला मलिक शेर, शेरीन मलिक शेर, सस्सी मलिक शेर, मारवी मलिक शेर और जोहा मलिक शेर PAS हैं। पांचों CSS परीक्षा पास कर कलेक्टर जैसे पदों पर आसीन हैं।
Success Story of 5 pakistani Sisters
Success Story of 5 Pakistani Sisters: कुछ वक्त पहले संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया गया था। इस परीक्षा को पास कर आईएएस, आईपीएस बनते हैं। आईएएस, आईपीएस बनने वाले युवाओं की कहानी प्रेरणा देने वाली होती है। इसी तरह की प्रेरणा देने वाली एक कहानी आज हम आपको बताने वाले हैं। यह कहानी है पाकिस्तान में रहने वाली 5 बहनों की। ये पांचों बहनें सिविल सेवा परीक्षा जैसा एग्जाम पास कर अफसर बनी हैं। पूरे पाकिस्तान में इस पांचों बहनों की सफलता के किस्से गूंज रहे हैं। जिसने भी इनकी कहानी सुनी, वो चौंक गया। 5 सगी बहनों का अफसर बनना, पाकिस्तान में पहला वाकया है। इन पांच बहनों की सफलता की कहानी काफी दिलचस्प है।
मिलिए पाकिस्तान की अफसर बहनों से
पाकिस्तान में मलिक मोहम्मद रफीक अवान की 5 बेटियां लैला मलिक शेर, शेरीन मलिक शेर, सस्सी मलिक शेर, मारवी मलिक शेर और जोहा मलिक शेर PAS हैं। रफीक अवान वाटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी के रिटायर्ड ऑफिसर हैं।उनकी बड़ी बेटी लैला ने 2008 में परीक्षा पास की, इस वक्त वह कराची में डिप्टी कमिश्नर हैं। इसके अलावा सभी बेटियां CSS परीक्षा पास कर कलेक्टर जैसे पदों पर आसीन हैं। रावलपिंडी में मलिक मोहम्मद रफीक अवान का परिवार रहता है, जो मूलरूप से पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के हरिपुर जिले के गांव मूरती मैरा से है। पाकिस्तान के रावलपिंडी निवासी मलिक रफीक अवान की पांचों बेटियां आज शेर सिस्टर्स के रूप में सारी दुनिया में जानी जाती हैं।
Rajasthan Board 10th 12th Result 2024
पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा)
पाकिस्तान में संघीय लोक सेवा आयोग (FPSC) की सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (CSS) परीक्षा करने वाले पीएएस अधिकारी बनते हैं। इस चयन परीक्षा को सेंट्रल सुपीरियर सर्विस कहा जाता है। ब्रिटिश काल के दौरान इंपीरियल सिविल सर्विस (ICS) होता था। 1947 में स्वतंत्रता और विभाजन के बाद, सभी ICS अधिकारी जिन्होंने भारत का विकल्प चुना, वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बन गए और जिन्होंने पाकिस्तान का विकल्प चुना, वे PAS बन गए। पाकिस्तान में सभी प्रमुख पदों पर पीएएस अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं।
जानें किसने कब पास की पीएएस परीक्षा
सबसे पहले 2008 में लैला मलिक शेर ने यह परीक्षा पास की। दूसरी बेटी शिरीन मलिक शेर ने साल 2010 पाकिस्तान की सिविल सेवा परीक्षा पास की। तीसरी बेटी सस्सी मलिक शेर ने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई। रफीक अवान की चौथी बेटी मरवी मलिक शेर ने साल 2017 में सफलता पाई। रफीक अवान की पांचवीं व सबसे छोटी बेटी जोहा मलिक शेर ने सीएसएस 2019 में सफलता पाई है, जिसका रिजल्ट 17 जून 2020 को घोषित किया गया था।
कहां से पढ़ी हैं पांचों बहनें
सभी बहनों ने शुरुआती शिक्षा सेंट ऐनी प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट हाई स्कूल रावलपिंडी से हासिल की। सबसे बड़ी लैला मलिक शेर ने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर किया। दूसरे नंबर की बहन शेरीन मलिक ने बीए करने के बाद इंटरनेशनल संबंधों पर मास्टर डिग्री ली। तीसरे नंबर की बहन सस्सी मलिक शेर ने गोमल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। चौथी बहन मारवी मलिक शेर ने समाजशास्त्र में पीजी किया। सबसे छोटी बहन जोहा मलिक शेर के पास आईआर में मास्टर की डिग्री है। शेरीन मलिक शेर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की डायरेक्टर हैं। उनसे छोटी बहन सासी मलिक शेर अंडर ट्रेनिंग लाहौर केंटोनमेंट में सीईओ हैं। मार्वी मलिक शेर एबटाबाद में असिस्टेंट कमिश्नर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Subhash Chandra Bose Essay: नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर सबसे सरल व दमदार हिंदी निबंध, जरूर शामिल करें ये बातें
SSC MTS Result 2024 Declared: जारी हुआ एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक
Education News: योगी सरकार की अनूठी पहल, गूंज रही परिषदीय विद्यालयों में देशभक्ति की कविताएं
RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती की आयु सीमा क्राइटेरिया में हुआ बदलाव, वैकेंसी भी बढ़ी
HBSE Date Sheet 2025 Revised: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, चेक करें नई डेटशीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited