IAS Junaid Ahmed Success Story: 12वीं में 41 प्रतिशत लाने वाले जुनैद ने 2 बार पास की यूपीएससी, तीसरी रैंक लाकर रचा इतिहास

Success Story of IAS Junaid Ahmed: स्कूल में एवरेज स्टूडेंट रहे जुनैद अहमद ने दो बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक की है। उन्होंने ना सिर्फ UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास की बल्कि ऑल इंडिया रैंक 3 लाकर टॉपर भी रहें। उनके संघर्ष की कहानी यहां देख सकते हैं।

IAS Junaid Ahmed.

UPSC Topper IAS जुनैद अहमद की कहानी

Success Story of UPSC Topper: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा को देश का सबसे कठिन एग्जाम कहा जाता है। लाखों की संख्या में युवा हर साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन कुछ को ही इसमें सफलता हासिल होती है। UPSC Civil Service क्रैक करने वालों को एक उदाहरण के तौर पर याद किया जाता है। ऐसा ही एक नाम है IAS ऑफिसर जुनैद अहमद का।

IAS जुनैद अहमद ने ना सिर्फ यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा दो बार क्रैक की बल्कि वो ऑल इंडिया रैंक 3 लाकर टॉपर भी रहें। हालांकि, उनका सफर इतना आसान नहीं था। उन्हें इस सफलता के लिए कई असफलताओं का सामना करना पड़ा। आइए उनके यूपीएससी के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

बिजनौर के रहने वाले

आईएएस ऑफिसर जुनैद अहमद मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले हैं। इनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं से हुई हैं। जुनैद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 10वीं और 12वीं की मार्कशीट शेयर की है। उन्होंने 10वीं की परीक्षा बहुत मुश्किल से 60% नंबर लाकर पास की थी। 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद उन्हें महज 41.5 % नंबर ही प्राप्त हुआ था। वो शुरू से एक एवरेज स्टूडेंट ही रहे हैं। एवरेज स्टूडेंट होने के बाद उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा दो बार क्रैक की है।

AMU से की पढ़ाई

12वीं के बाद जुनैद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। ग्रेजुएशन के बाद शारदा यूनिवर्सिटी नोएडा से जुनैद ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस में जाने का मन बना लिया।

UPSC की तैयारी

यूपीएससी की तैयारी के लिए जुनैद अहमद मुंबई आ गए। उन्होंने साल 2014 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी। उन्हें अपने पहले प्रयास में असफलता हासिल हुई। इसके बाद वो दिल्ली आ गए और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग में दाखिला लिया। जुनैद को अपने दूसरे और तीसरे प्रयास में भी असफलता हासिल हुई।

असफसताओं से नहीं मानी हार

यूपीएससी में लगातार तीन असफलताओं के बाद भी जुनैद ने हार नहीं मानी। जुनैद बताते हैं कि उन्होंने NCERT की किताबों पर ज्यादा ध्यान दिया और पिछले पेपर्स से प्रैक्टिस किया। अपने चौथे प्रयास जुनैद को सफलता हासिल हुई। उन्होंने यूपीएससी 2017 परीक्षा रैंक 352 के साथ क्रैक की और उन्हें IRS कैडर मिला।

बतौर IRS ऑफिसर होने के बाद भी जुनैद का यूपीएससी को लेकर ललक कम नहीं हुआ। जुनैद अहमद ने एक बार फिर से साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा दी। इस बार उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 3 लाकर टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। जुनैद की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited