IAS Junaid Ahmed Success Story: 12वीं में 41 प्रतिशत लाने वाले जुनैद ने 2 बार पास की यूपीएससी, तीसरी रैंक लाकर रचा इतिहास

Success Story of IAS Junaid Ahmed: स्कूल में एवरेज स्टूडेंट रहे जुनैद अहमद ने दो बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक की है। उन्होंने ना सिर्फ UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास की बल्कि ऑल इंडिया रैंक 3 लाकर टॉपर भी रहें। उनके संघर्ष की कहानी यहां देख सकते हैं।

UPSC Topper IAS जुनैद अहमद की कहानी

Success Story of UPSC Topper: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा को देश का सबसे कठिन एग्जाम कहा जाता है। लाखों की संख्या में युवा हर साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन कुछ को ही इसमें सफलता हासिल होती है। UPSC Civil Service क्रैक करने वालों को एक उदाहरण के तौर पर याद किया जाता है। ऐसा ही एक नाम है IAS ऑफिसर जुनैद अहमद का।

IAS जुनैद अहमद ने ना सिर्फ यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा दो बार क्रैक की बल्कि वो ऑल इंडिया रैंक 3 लाकर टॉपर भी रहें। हालांकि, उनका सफर इतना आसान नहीं था। उन्हें इस सफलता के लिए कई असफलताओं का सामना करना पड़ा। आइए उनके यूपीएससी के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

बिजनौर के रहने वाले

आईएएस ऑफिसर जुनैद अहमद मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले हैं। इनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं से हुई हैं। जुनैद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 10वीं और 12वीं की मार्कशीट शेयर की है। उन्होंने 10वीं की परीक्षा बहुत मुश्किल से 60% नंबर लाकर पास की थी। 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद उन्हें महज 41.5 % नंबर ही प्राप्त हुआ था। वो शुरू से एक एवरेज स्टूडेंट ही रहे हैं। एवरेज स्टूडेंट होने के बाद उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा दो बार क्रैक की है।

End Of Feed