Success Story: किसान के बेटे ने बिना कोचिंग दो बार क्रैक किया UPSC, IPS दीपक कुमार से जानें सफल होने का मंत्र
Success Story of IPS Officer Deepak Kumar: आईजी रेंज आगरा पद पर तैनात आईपीएस दीपक कुमार का नाम देश के टॉप आईपीएस अधिकारियों में शामिल है। बिहार के बेगूसराय के रहने वाले दीपक कुमार की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। Times Now Navbharat से खास बातचीत में आईपीएस दीपक कुमार ने अपने यूपीएससी सफर के बारे में बताया।
IPS Deepak Kumar
Story if
किसान परिवार के दीपक कुमार
आईपीएस दीपक कुमार एक किसान परिवार से आते हैं। उनका जन्म बिहार के बेगूसराय में हुआ है। दीपक कुमार की स्कूलिंग मशहूर आवासीय विद्यालय नेतरहाट से हुई है। वो बताते हैं कि नेतरहाट स्कूल ने देश में कई बड़े आईएएस और आईपीएस ऑफिसर्स दिए हैं। ऐसे में सिविल सर्विस में जाने का विचार उनको स्कूल में ही आ गया था। स्कूलिंग के बाद दीपक कुमार दिल्ली आ गए। साल 1999 से 2002 के बीच उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की। वो बताते हैं कि उनके स्कूल के समय का ही दोस्तों का ग्रुप था जो एक साथ दिल्ली सिविल सर्विस की तैयारी के लिए आया था।
बिना कोचिंग पहले प्रयास में UPSC क्रैक
स्वामी विवेकानंद को अपने जीवन का सबसे बड़ा आदर्श मानने वाले दीपक कुमार बताते हैं कि उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए कभी कोई कोचिंग नहीं की। उनको स्कूल से ही सेल्फ स्टडी की आदत लगी हुई थी। यही वजह है कि उन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पहले प्रयास में पास कर ली। साल 2003 में यूपीएससी क्रैक करने के बाद उन्हें DANIPS कैडर मिला। इसके बाद दूसरे प्रयास में उनका चयन IPS के लिए हुआ।
यूपीएससी के लिए टिप्स
लक्ष्य के ऊपर जड़ी आखें भला, कब देख पातीं साज धरती का, सजीलापन गगन का....अपने यूपीएससी सफर को हरिवंश राय बच्चन की कविता से जोड़ते हुए आईपीएस दीपक कुमार कहते हैं कि उन्होंने कभी कठिनाईयों की चिंता नहीं की। वो यूपीएससी का लक्ष्य शुरू से ही तय कर चुके थें। आत्मविश्वास और लगातार पढ़ाई करने की आदत ने उन्हें सफलता हासिल दिलाने में मदद की।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को टिप्स देते हुए आईपीएस दीपक कहते हैं कि छात्रों को सबसे पहले खुद पर विश्वास बनाना जरूरी है। साथ ही निरंतर पढ़ाई करते रहनी चाहिए। अगल-बगल वालों की सफलता देखकर घहराएं नहीं। हमेशा पॉजिटिव लोगों के साथ रहें।
यूपीएससी के लिए टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल के कट-ऑफ को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी रखें। प्रयास करें कि आपकी तैयारी पिछले कट-ऑफ से ज्यादा अंकों की हो। आज के समय में इंटरनेट से सारी जानकारी हासिल करके पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही छात्रों को अपने देश के अलावा विदेशों की भी हर बेसिक चीजों जैसे राजनीति, विज्ञान और आर्थिक स्थिति आदि की जानकारी होनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
CBSE 10th Hindi Sample Paper: सीबीएसई 10वीं हिंदी का सैंपल पेपर जारी, जानें कितने MCQs और लॉन्ग क्वेश्चन, देखें
CRPF Constable Final Result 2024 OUT: सीआरपीएफ में कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट जारी, 6779 पास, यहां करें चेक
UP Board Model Paper 2025: जारी हुआ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का मॉडल प्रश्न पत्र, यहां करें डाउनलोड
SSC GD Final Result 2024 OUT: घोषित हुआ एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट, एक क्लिक पर देखें सबसे पहले
BPSC 70th prelims 2024: आयोग ने प्रश्न लीक की अफवाहों का किया खंडन, अध्यक्ष ने बताया इसे शरारत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited