Success Story: 18 लाख का पैकेज छोड़ सिविल इंजीनियर ने चुनी एंकरिग की राह, जुनून से पाया मुकाम
Success Story of Nitish Kalia a Civil engineer who left the package of 18 lakhs: नितिश कालिया का जन्म 21 जुलाई 1988 को हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर, कांगड़ा में हुआ था। उनके पिता NHPC में काम करते थे और माता गृहणी थीं। स्कूल के दिनों से ही नितिश को स्टेज पर बोलने का शौक था और वे अक्सर स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे।
Success Story of Nitish Kalia
Success Story of Nitish Kalia a Civil engineer who left the package of 18 lakhs: सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के प्रागपुर गांव के निवासी नितिश कालिया ने एक बड़ी कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करना शुरू किया। कई साल तक कॉरपोरेट नौकरी करने के बाद भी उनका मन इसमें नहीं रमा। Tata Project की 18 लाख रुपये सालाना की नौकरी छोड़ नितिश ने ने एंकरिग की राह चुनी क्योंकि उनका मन एंकरिंग में लगता था। आज नितिश कालिया सेलिब्रिटी एंकर और स्पोर्ट्स कमेंटेटर के रूप में पहचान बना चुके हैं।
Success Story: बिना कोचिंग 25 की उम्र में तीन बार UPSC पास, घर पर पढ़ाई करके बनीं IAS
बता दें कि नितिश का जन्म 21 जुलाई 1988 को हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर, कांगड़ा में हुआ था। उनके पिता NHPC (National Hydroelectric Power Corporation) में काम करते थे। उन्हें डलहौजी केंद्रीय विद्यालय से आठवीं तक शिक्षा ली और उसके बाद डीएवी कुल्लू से हाईस्कूल किया। चंडीगढ़ के एसडी स्कूल से 12वीं करने के बाद उन्होंने सिविल से बीटेक किया। स्कूल के दिनों से ही नितिश को स्टेज पर बोलने का शौक था और वे अक्सर स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे। नितिश कहते हैं, मैंने स्टेट लेवल पर अपने स्कूल को क्रिकेट में रिप्रेजेंट भी किया है। क्रिकेट खेलते हुए क्रिकेट कमेंटरी का शौक जागा और मैं कॉलेज में शौकिया तौर पर क्रिकेट कमेंटरी भी करता था"
कैंपस से मिला प्लेसमेंट
सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद 2011 में SPCL लखनऊ में उनका प्लेसमेंट हुआ। साल 2012 में उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित SPCL annual family day होस्ट किया। 4 साल तक यहां नौकरी करने के बाद 2015 में उन्होंने KEller ground मुंबई में ज्वॉइन किया। इसके बाद 2018 में टाटा प्रोजेक्ट्स में 18 लाख के पैकेज पर ज्वॉइन किया।
फिर भी वहां मन नहीं लगा
नितिश इंजीनियर जरूर हो गए थे लेकिन उनका दिल एंकरिंग में बसता था। यही वजह थी कि 2011 में अपने करियर की शुरुआत के साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो, मुंबई के साथ फ्रीलान्स काम शुरू कर दिया था। 2011 में उन्होंने पहली बार एक क्रिसमस पार्टी को होस्ट किया। लोगों ने उनकी एंकरिग की तारीफ की तो समझ में आया कि उन्हें यही करना है। उन्होंने 18 लाख का पैकेज छोड़ एंकरिग की राह चुनी और जुनून से मुकाम पाया। नितिश अब तक नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन, सोनू सूद, बॉबी देओल, वीरेंद्र सहवाग, विवेक ओबेरॉय, और राजकुमार हिरानी जैसे दिग्गजों के साथ शो होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में गोवा में आयोजित RIGI Prabhav 2024 इवेंट में महेंद्र सिंह धोनी, तन्मय भट्ट, आदित्य कुलश्रेष्ठ कुल्लू और हजारों डिजिटल क्रिएटर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम को होस्ट किया।
एंकरिंग में करियर बनाने से पहले जान लें ये बातें
बता दें कि एंकर बनने के लिए आपका कम्युनिकेशन स्किल शानदार होना चाहिए। इसलिए अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो बोलने के तरीके पर फोकस करें। इसके अलावा अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखें। ये ऐसा काम है जिसे आप एन्जॉय करते हैं। नए ट्रेंड्स से अपडेट रहें ताकि आप जब मंच पर हों तो ऑडियंस को एंटरटेन कर सकें ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
SSC CGL Typing Test 2025: स्थगित हुई एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, अब इस तारीख को दोबारा देना होगा एग्जाम
Rajasthan State Open School Result 2024: हो गया कंफर्म! इस दिन जारी होगा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा का परिणाम
Republic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) LIVE: गणतंत्र दिवस पर भाषण की शुरुआत कैसे करें, ये है सही तरीका
ICSI CSEET Result January 2025 हुए घोषित, icsi.edu पर ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result 2025 Today: बिग अपडेट! आज इस समय जारी होगा सीएसईईटी जनवरी सत्र का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited