Success Story: 18 लाख का पैकेज छोड़ सिविल इंजीनियर ने चुनी एंकरिग की राह, जुनून से पाया मुकाम

Success Story of Nitish Kalia a Civil engineer who left the package of 18 lakhs: नितिश कालिया का जन्म 21 जुलाई 1988 को हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर, कांगड़ा में हुआ था। उनके पिता NHPC में काम करते थे और माता गृहणी थीं। स्कूल के दिनों से ही नितिश को स्टेज पर बोलने का शौक था और वे अक्सर स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे।

Success Story of Nitish Kalia

Success Story of Nitish Kalia a Civil engineer who left the package of 18 lakhs: सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के प्रागपुर गांव के निवासी नितिश कालिया ने एक बड़ी कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करना शुरू किया। कई साल तक कॉरपोरेट नौकरी करने के बाद भी उनका मन इसमें नहीं रमा। Tata Project की 18 लाख रुपये सालाना की नौकरी छोड़ नितिश ने ने एंकरिग की राह चुनी क्योंकि उनका मन एंकरिंग में लगता था। आज नितिश कालिया सेलिब्रिटी एंकर और स्पोर्ट्स कमेंटेटर के रूप में पहचान बना चुके हैं।

बता दें कि नितिश का जन्म 21 जुलाई 1988 को हिमाचल प्रदेश के प्रागपुर, कांगड़ा में हुआ था। उनके पिता NHPC (National Hydroelectric Power Corporation) में काम करते थे। उन्हें डलहौजी केंद्रीय विद्यालय से आठवीं तक शिक्षा ली और उसके बाद डीएवी कुल्लू से हाईस्कूल किया। चंडीगढ़ के एसडी स्कूल से 12वीं करने के बाद उन्होंने सिविल से बीटेक किया। स्कूल के दिनों से ही नितिश को स्टेज पर बोलने का शौक था और वे अक्सर स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे। नितिश कहते हैं, मैंने स्टेट लेवल पर अपने स्कूल को क्रिकेट में रिप्रेजेंट भी किया है। क्रिकेट खेलते हुए क्रिकेट कमेंटरी का शौक जागा और मैं कॉलेज में शौकिया तौर पर क्रिकेट कमेंटरी भी करता था"

कैंपस से मिला प्लेसमेंट

सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद 2011 में SPCL लखनऊ में उनका प्लेसमेंट हुआ। साल 2012 में उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित SPCL annual family day होस्ट किया। 4 साल तक यहां नौकरी करने के बाद 2015 में उन्होंने KEller ground मुंबई में ज्वॉइन किया। इसके बाद 2018 में टाटा प्रोजेक्ट्स में 18 लाख के पैकेज पर ज्वॉइन किया।

End Of Feed