Success Story: शिमला के राहुल का कमाल, बिना कोचिंग HAS परीक्षा पास कर बने तहसीलदार

Rahul Sharma HPPSC HAS Result Success Story: हिमाचल प्रदेश के शिमला के चौपाल क्षेत्र के रहने वाले राहुल शर्मा ने बिना किसी कोचिंग के एचएएस (हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा) की परीक्षा पास कर तहसीलदार बनने का मुकाम हासिल किया।

शिमला के राहुल का कमाल, बिना कोचिंग HAS परीक्षा पास कर बने तहसीलदार

Rahul Sharma HPPSC HAS Result Success Story: हिमाचल प्रदेश के शिमला के चौपाल क्षेत्र के रहने वाले राहुल शर्मा ने बिना किसी कोचिंग के एचएएस (हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा) की परीक्षा पास कर तहसीलदार बनने का मुकाम हासिल किया। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित एचएएस परीक्षा के परिणाम में राहुल शर्मा ने छठवीं रैंक हासिल की है। लेकिन कहते हैं न कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है, उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए जीतोड़ मेहनत की थी, उन्हें यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है।

किसान परिवार से हैं राहुल शर्मा

राहुल शर्मा एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जीवन की कठिनाइयों को पार करते हुए उन्होंने यह सफलता प्राप्त की। इससे पहले राहुल को तीन बार निराशा हाथ लगी थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में वह सफल हुए। राहुल ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली थी, बल्कि अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह परीक्षा पास की।

End Of Feed