UPSC CRPF Topper 2024: हरियाणा की बेटी ने गाड़ा झंडा, यूपीएससी क्रैक कर बनीं असिस्टेंट कमांडेंट DSP

Success Story of UPSC CRPF Topper 2024 Varsha Jaglan: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेट भर्ती का फाइनल रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट जारी हुआ है। इस परीक्षा में हरियाणा के छोटे से गांव कुराना की रहने वाली वर्षा जागलान ने कमाल कर दिखाया है। उत्तराखंड के पूर्व DGP अशोक कुमार ने भी वर्षा को बधाई दी है।

वर्षा जागलान

Success Story of UPSC CRPF Topper 2024 Varsha Jaglan: यूपीएससी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेट भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स UPSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होगी। इस परीक्षा में हरियाणा के छोटे से गांव कुराना की रहने वाली वर्षा जागलान ने कमाल कर दिखाया है। UPSC CRPF की परीक्षा क्रैक करके वर्षा ने असिस्टेंट कमांडेंट DSP रैंक हासिल की है। आइए उनके सफलता पर एक नजर डालते हैं।

UPSC CRPF Topper वर्षा जागलान

यूपीएससी सीआरपीएफ 2023 परीक्षा में कुराना हरियाणा की रहने वाली वर्षा जागलान ने रैंक 23 हासिल की है। वर्षा के पिता राजेश जागलान भारतीय जनता पार्टी के नेता है। छोटे से गांव की रहने वाली वर्षा ने लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया है। वर्षा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।

वर्षा जागलान अपने पिता के साथ

वर्षा जागलान की इस सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि यूपीएससी सीआरफीएफ भर्ती परीक्षा में कुल 312 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। इसमें सुदेश सिंह को रैंक 1 प्राप्त हुआ है।
End Of Feed