VIDEO: महज 22 की उम्र में कृष्णा जोशी ने पूरा किया IAS बनने का सपना, ऐसे मनाया सफलता का जश्न

Success Video: साल 2023 बैच की आईएएस अधिकारी कृष्णा जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने परिवार वालों के साथ यूपीएससी में सफल होने का जश्न मनाते हुए देखी जा सकती हैं।

KRISHNA JOSHI

Success Video: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। हर साल लाखों युवा आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनने का सपना लिए यह परीक्षा देते हैं। हालांकि, केवल कुछ ही लोग इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते हैं। इस कामयाबी के पीछे बहुत सारी अड़चनें, संघर्ष और सालों की मेहनत होती है। ऐसी ही एक कहानी जोधपुर की कृष्णा जोशी (Krishna Joshi Success Story) की भी है, जिन्होंने अपने दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से यूपीएससी एग्जाम के पहले ही अटेम्प्ट में ही IAS बनने का सपना पूरा किया है।

डीयू से किया ग्रेजुएशन

कृष्णा जोशी राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता अनिल जोशी जोधपुर में सरकारी वकील हैं। कृष्णा ने बचपन में ही तय कर लिया था कि वह सिविल सेवा परीक्षा पास करके देश की सेवा करेंगी। ऐसे में जोधपुर के सेंट पैट्रिक स्कूल से कक्षा 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने फिर दिल्ली का रुख किया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस से बीए की डिग्री हासिल की है। फिर उन्होंने दिल्ली में ही रहकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

18 घंटे करती थीं पढ़ाई

कृष्णा जोशी ने आखिरकार अपने कड़ी मेहनत के चलते यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पहले ही अटेम्प्ट में 73वीं रैंक (Krishna Joshi UPSC Rank) हासिल की। बता दें कि यह कामयाबी उन्होंने महज 22 वर्ष की उम्र में ही प्राप्त की है। कृष्णा जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया की यूपीएससी की तैयारी के लिए वह रोज लगभग 18 घंटे पढ़ाई किया करती थीं। घर परिवार से दूर रहकर जो बचपन में सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की थी।

End Of Feed