Summer vacation 2024 in Rajasthan: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन शुरू, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Rajasthan Schools Summer vacation 2024: राजस्‍थान के सरकारी स्‍कूलों में आज यानी 17 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है। जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, जोधपुर सहित सभी जिलों में आज से सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन शुरू हो गए हैं।

Bhajan Lal Sharma, CM, Rajasthan

Rajasthan Schools Summer vacation 2024: राजस्थान प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से आग की तरह झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। हीटवेव के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे है। राजस्‍थान के सरकारी स्‍कूलों में आज यानी 17 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 17 मई से समर वेकेशन शुरू हो गए हैं। दिन में कड़ाके की धूप, लू के थपेड़ों के चलते छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी। अब समर वेकेशन शुरू होने से छात्रों को राहत मिली है। जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, जोधपुर सहित सभी जिलों में आज से सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन शुरू हो गए हैं।

Rajasthan Schools Summer Holiday

राजस्‍थान के सरकारी स्‍कूलों में आज यानी 17 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है। यहां गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के बाद प्रदेश के सभी सरकारी स्‍कूल 23 जून तक बंद रहेंगे। इस बीच कई स्कूलों में समर वेकेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। हालांकि शिक्षकों को स्कूल खुलने से 4-5 दिन पहले से स्कूल पहुंचना होगा।

UP Summer Vacation 2024

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन 21 मई, 2024 से शुरू होकर 30 जून, 2024 तक जारी रहेगी। यूपी के स्कूलों में समर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि, अभी शिक्षा विभाग की तरफ से गर्मियों की छुट्टियों को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

End Of Feed