Summer Vacation 2024: लखनऊ यूनिवर्सिटी में समर वेकेशन की घोषणा, जानें कब से कब तक बंद रहेंगी क्लासेस

Lucknow University Announced Summer Holiday: अत्यधिक लू और गर्मी के कारण अधिकतर जिलों में समर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है, वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी गर्मी की छुट्टियों की तारीख का ऐलान कर दिया है।

Lucknow University Announced Summer Holiday

Lucknow University Announced Summer Holiday: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके चलते बाहर आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। 18 से 20 मई के बीच लू चलने की शुरुआत हो गई है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। यही हाल लखनऊ के आसपास सभी जिलों का है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। अत्यधिक लू और गर्मी के कारण एहतियातन अधिकतर जिलों में समर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है, वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी गर्मी की छुट्टियों की तारीख का ऐलान कर दिया है।

लखनऊ यूनिवर्सिटी बाकायदा आदेश जारी किया है। इसके तहत लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस और सहयुक्त समस्त महाविद्यालयों में भी अवकाश की तारीख घोषित की गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है जोकि 3 जून से 14 जुलाई तक रहेगा। अहम सवाल ये है कि 3 जून तक छात्र कैंपस कैसे जाएंगे। सुबह 7 बजे से सूरज अपनी तपिश दिखाना शुरू कर देता है और दोपहर 11 बजे तक धूप इतनी तेज हो जाती है कि त्वचा जलने लगती है।

End Of Feed