Summer Vacation 2024: भीषण गर्मी के चलते इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, जानें कब तक रहेंगी छुट्टियां

Summer Vacation 2024, School Closed 2024 News in Hindi: उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों ने स्कूलों में समर वैकेशन 2024 का ऐलान कर दिया है।

Summer Vacation 2024

Summer Vacation 2024

Summer Vacation 2024, School Closed 2024 News in Hindi: पूरा देश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर भारत के कई राज्य चिलचिलाती गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए देश के कई राज्यों में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation 2024) का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में हीटवेव के चलते कब से कब तक स्कूल (School Closed 2024) बंद रहेंगे।

Haryana School Closed 2024: बदल गया स्कूलों का समय

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी (Haryana Summer Vacation 2024) का ऐलान कर दिया है। वहीं, राज्य में 18 मई से 31 मई तक के लिए स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब एक शिफ्ट वाले स्कूलों का संचालन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। जबकि, दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट 11:45 बजे से शाम 4:15 तक रहेगी। बता दें कि शिक्षा निदेशालय का यह आदेश राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल में लागू होगा।

Summer Vacation 2024: एमपी व राजस्थान में समर वैकेशन

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड ने पहले ही सभी स्कूलों को 15 जून (MP Summer Vacaction 2024) तक बंद कर दिया है। राज्य में गर्मी की छुट्टियां 1 मई से शुरू हो गई थी। वहीं, राजस्थान के शिक्षा विभाग ने 17 मई से 30 जून तक सभी स्कूलों में समर वैकेशन (Rajasthan Summer Vacation 2024) की घोषणा की है। साथ ही छात्रों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए स्कूलों को इस अवधि के दौरान अतिरिक्त कक्षाएं न लगाने का निर्देश दिया गया है।

UP Summer Vacation 2024: यूपी मे 20 मई से छुट्टी

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने भी राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों में 20 मई (UP School Closed 2024) से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद (Delhi NCR School Closed 2024) ज्यादातर प्राइवेट स्कूल 17 मई तक ही खुले थे। अब लगभग 40 दिन की छुट्टी के बाद कई स्कूल 18 जून को खुलेंगे। वहीं, कई स्कूलों में जून के आखिरी या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में क्लासेस शुरू होंगी।

ये भी पढ़ें: लखनऊ यूनिवर्सिटी में समर वेकेशन की घोषणा, जानें कब से कब तक बंद रहेंगी क्लासेस

Delhi School Closed: दिल्ली में 30 जून तक स्कूल बंद

भारत की राजधानी दिल्ली ने पहले ही अपने एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू हो गई हैx और 30 जून (Delhi School Summer Vacation 2024) तक जारी रहेंगी। बता दें कि इस साल बढ़ते तापमान को देखते हुए दिल्ली में 50 दिन का समर ब्रेक घोषित किया गया है।

Punjab School Closed 2024: पंजाब स्कूलों में समर वैकेशन

पंजाब सरकार ने तापनाम में वृद्धि और हीटवेव को देखते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 21 मई से 30 जून (Punjab Summer Vacation 2024) तक बंद रखने का फैसला लिया है। सरकारी की ओर से यह फैसला भीषण गर्मी में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited