Summer Vacation in UP Schools: यूपी में 41 दिन बंद रहेंगे सरकारी स्कूल, गर्मियों की छुट्टियों को लेकर आया अपडेट

Summer Vacation in UP Schools 2024 Kanpur, Noida, Lucknow Schools Summer Vacation Date: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी 2024 के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर में समर वेकेशन की डेट की जानकारी दी गई है। इस कैडेंलर के अनुसार, यूपी में 21 मई से लेकर 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां यानि समर वेकेशन रहेगी।

Summer Vacation in UP Schools 2024

Summer Vacation in UP Schools 2024

Summer Vacation in UP Schools 2024: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक गर्मी से बेचैन होने लगे हैं। दोपहर में धूम काफी तेज हो जाती है जिसके चलते बच्चों को स्कूल से लौटने में काफी समस्या होती है। भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है। ऐसे में बच्चे और उनके परिजन स्कूलों में ग्रीष्मावकाश का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी 2024 के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर में समर वेकेशन की डेट की जानकारी दी गई है। इस कैडेंलर के अनुसार, यूपी में 21 मई से लेकर 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां यानि समर वेकेशन रहेगी।

UP Summer Vacation 2024

उत्तर प्रदेश में 15 मई या 20 मई 2024 से 1 जुलाई 2024 तक स्कूलों में बच्चे गर्मियों की छुट्टियों की उम्मीद कर रहे थे लेकिन यूपी में अवकाश 21 मई से होगा। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी किए गए नए शिक्षा सत्र के कैलेंडर के अनुसार नए शिक्षा सत्र 2024 में ग्रीष्मकालीन अवकाश कुल 41 दिनों का रहेगा। जो 21 मई से शुरू होकर 30 जून को समाप्त होगा।

Summer Vacation in Delhi Schools

दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक दिल्ली में 11 मई से 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि 28 से 30 जून शिक्षकों को आना होगा।

MP Schools Summer Vacation 2024

मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 15 जून 2024 तक जारी रहेंगी। इसके अलावा टीचर्स के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 31 मई 2024 तक रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited