School Closed News: देश भर में खत्म हो रही है गर्मियों की छुट्टियां, अब उठाना पड़ेगा स्कूल का बस्ता, जानें कहां कब खुल रहे हैं स्कूल

Summer Vacation School Closed 2023 News : आज यानी 26 जून से कई जगहों पर स्कूल खुल चुके हैं, जबकि एक जुलाई से कुछ जिलों के स्कूल खुलने वाले हैं। जानें किन जिलों के बच्चों को उठाना पड़ सकता है बस्ता, व कहां बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियां।

कहां कब खुल रहे हैं स्कूल (image - canva)

Summer Vacation School Closed 2023 News : आज 26 जून से कई जगहों पर स्कूल खुल चुके हैं, जबकि एक जुलाई से कुछ जिलों के स्कूल खुलने वाले हैं। इस बीच भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए कुछ जगहों पर स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाया गया है। जानें यूपी समेत किन राज्यों या जिलों के बच्चों को उठाना पड़ सकता है बस्ता, व कहां बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियां।

संबंधित खबरें

Summer Vacation UP 2023 - उत्तर प्रदेश: 3 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

संबंधित खबरें

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने मौजूदा हालत को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाने का निर्देश दे दिया है। राज्य में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां को अब 2 जुलाई जारी रखा जाएगा। इससे पहले तक 26 जून तक गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया गया था। गौरतलब है कि 2 जुलाई को रविवार है, यानी यूपी स्कूल 3 जुलाई से खुलेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed