Summer Vacation Extended: भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां, बंद रहेंगे सभी शासकीय एवं गैर सरकारी स्कूल

Summer Vacation Extended in Chhattishgarh: भीषण गर्मी च चिलचिलाती धूप को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी शासकीय एवं गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब राज्य के सभी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे, इसके बाद 26 यानी बुधवार से स्कूल खुलने की उम्मीद है।

भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां

Chhattisgarh School Closed, Summer Vacation Extended in Chhattishgarh: भारत के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बरस रहा है। भीषण गर्मी च चिलचिलाती धूप के चक्कर में बच्चों का स्कूल छोड़िए बड़ो तक की दिनचर्या बिगड़ गई है। ऐसा ही कुछ हाल छत्तीसगढ़ का भी है जहां के ज्यादातर हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। आलम यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दुर्लभ हो गया है। सारा दिन यहां तक की रात टंकी का पानी गर्म बना रहता है। इस झुलसा देने वाली गर्मी में खासकर स्कूली बच्चों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐेसे में छत्तीसगढ़ राज्य ने स्कूली छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया।

छत्तीसगढ़ राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को 25 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। आपको पता होगा इससे पहले ये छुट्टियां 15 जून तक के लिए निर्धारित थी।

इस संबंध में एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है, जिसे आप यहां खबर में देख सकते हैं।

End Of Feed