Summer Vacation in India 2024: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में समर वेकेशन की घोषणा, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल
Delhi, UP, Bihar, West Bengal Schools Summer Vacation 2024: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक भीषण गर्मी से बुरा हाल है। सबसे ज्यादा परेशानी धूम में स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। आइये जानते हैं कि इन राज्यों में कब से कब तक रहेंगी समर वेकेशन।
Schools Summer Vacation in India 2024
Delhi, UP, Bihar, West Bengal Schools Summer Vacation 2024: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है।उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक भीषण गर्मी से बुरा हाल है। मई के महीने की शुरुआत हो चुकी है। IMD के अनुसार देश भर में तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, इसके अलावा कई राज्यों में हीट वेव (Heat wave) की चेतावनी भी मिली हैं। भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी धूम में स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। चिलचिलाती धूप और हीटवेव के कारण यूपी, बिहार, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। आइये जानते हैं कि इन राज्यों में कब से कब तक रहेंगी समर वेकेशन।
UP Schools Summer Vacation 2024
उत्तर प्रदेश में गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। यूपी के स्कूल 21 मई से 30 जून 2024 के बीच बंद किए जाएंगे। 21 मई से लेकर 30 जून तक उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में समर वेकेशन रहेंगी।
Bihar Schools Summer Vacation 2024
बिहार सरकार ने गर्मी के कारण 15 अप्रैल से 15 मई तक के लिए तीस दिन की गर्मी की छुट्टियां घोषित की हुई हैं। गर्मी कम नहीं हुई तो 15 मई के बाद गर्मी की छुट्टियों में इजाफा हो सकता है।
Summer Vacation in Delhi Schools
दिल्ली सरकार ने अभी समर वैकेशन अनाउंस नहीं की है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के कैलेंडर के मुताबिक दिल्ली में 11 मई से स्कूल बंद होंगे। 11 मई से लेकर 30 जून तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
Rajasthan Summer Vacation 2024
राजस्थान में गर्मी रिकॉर्ड बनाती है। इस वजह से यहां 17 मई से स्कूल बंद होंगे और 23 जून तक बंद रहेंगे। गर्मी जिस कदर बढ़ रही है स्कूलों की छुट्टियां पहले भी घोषित की जा सकती हैं। लेकिन अभी इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है।
West Bengal Schools Summer Vacation
वेस्ट बंगाल में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। यहां स्कूल 22 अप्रैल से बंद कर दिए गए हैं। हालांकि यहां कैलेंडर के अनुसार, 6 मई से समर वेकेशन प्रस्तावित थे लेकिन हीटवेव के चलते 22 अप्रैल से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे।
Summer Vacation in India 2024
झारखंड में क्लास 8 तक के स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र में 18 अप्रैल से स्कूल बंद हैं। उड़ीसा में स्कूल 25 अप्रैल से बंद कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून 2024 तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited