Summer Vacation in India 2024: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में समर वेकेशन की घोषणा, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Delhi, UP, Bihar, West Bengal Schools Summer Vacation 2024: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक भीषण गर्मी से बुरा हाल है। सबसे ज्यादा परेशानी धूम में स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। आइये जानते हैं कि इन राज्यों में कब से कब तक रहेंगी समर वेकेशन।

Schools Summer Vacation in India 2024

Delhi, UP, Bihar, West Bengal Schools Summer Vacation 2024: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है।उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक भीषण गर्मी से बुरा हाल है। मई के महीने की शुरुआत हो चुकी है। IMD के अनुसार देश भर में तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, इसके अलावा कई राज्यों में हीट वेव (Heat wave) की चेतावनी भी मिली हैं। भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी धूम में स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। चिलचिलाती धूप और हीटवेव के कारण यूपी, बिहार, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। आइये जानते हैं कि इन राज्यों में कब से कब तक रहेंगी समर वेकेशन।

UP Schools Summer Vacation 2024

उत्तर प्रदेश में गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। यूपी के स्कूल 21 मई से 30 जून 2024 के बीच बंद किए जाएंगे। 21 मई से लेकर 30 जून तक उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में समर वेकेशन रहेंगी।

Bihar Schools Summer Vacation 2024

बिहार सरकार ने गर्मी के कारण 15 अप्रैल से 15 मई तक के लिए तीस दिन की गर्मी की छुट्टियां घोषित की हुई हैं। गर्मी कम नहीं हुई तो 15 मई के बाद गर्मी की छुट्टियों में इजाफा हो सकता है।

End Of Feed