Swami Vivekananda Speech In Hindi: कुछ इस तरह दें सनातन धर्म की परिभाषा, देखें स्वामी विवेकानंद के शिकागो का पूरा भाषण
Swami Vivekananda Speech In Hindi, National Youth Day Speech 2023 (राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण हिंदी में): स्वामी विवेकानंद को देश के सबसे महान सामाजिक नेताओं में से एक माना जाता है। वह धर्म, दर्शन, वेद, साहित्य, पुराणों और उपनिषदों के ज्ञाता थे। प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी जी की जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें।
Swami Vivekananda Speech: स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाषण
स्वामी जी ने भारतीयों के अंदर देशभक्ति का भावना जागृत की। यही कारण है कि स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती को (
स्वामी विवेकानंद को देश के सबसे महान सामाजिक नेताओं में से एक माना जाता है, वह धर्म, दर्शन, वेद, साहित्य, पुराणों और उपनिषदों के ज्ञाता थे। कम उम्र में ही उन्हें वेद, आध्यात्म और दर्शनशास्त्र का अनुभव हो गया था। महज 25 साल की उम्र में उन्होंने सांसारिक मोह माया का त्यागकर सन्यासी व वैराग्य जीवन को अपना (Swami Vivekananda Speech In Chicago) लिया था। स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में काफी धूमधाम से मनाई जाती है। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यदि आपने भी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, तो हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डालें।
Swami Vivekananda Speech In Hindi, कुछ इस तरह करे भाषण की शुरुआत, लगेंगे भारत माता की जय के नारेयदि आप चाहते हैं कि आपका स्पीच सुनते ही सभा में बैठे लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत हो उठे और पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के नारे से गूंज उठे तो अपने भाषण की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचारों से करें। यकीन मानिए लोग आपकी स्पीच के मुरीद हो उठेंगे। साथ ही ध्यान रहे स्पीच के दौरान आपके मुख पर एक अलग ही तेज और जोश होना चाहिए। भाषण की शुरुआत मंच पर उपस्थित प्राधानाचार्य, उपप्राधानाचार्य, अध्यापकगण व सभागार में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन से करें।
Swami Vivekananda Quotes, स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचारों से करें भाषण की शुरुआत- खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।
- ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपने आंखों पर हांथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है।
- दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।
National Youth Day Speech 2023 In Hindi, राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषणतीस वर्ष का ज्योतिपुंज था ज्ञान पुष्प का सुरभि कुंज था, मस्तक पर अरुणिम वो रेखा चकित रह गया जिसने देखा, शब्द सुदर्शनधारी था वो, देवदूत अवतारी था वो। जी हां हम बात कर रहे हैं ज्ञान परंपरा के शिखर पुरुष नरेंद्र नाथ दत्त की, जिन्हें पूरा विश्व स्वामी विवेकानंद के नाम से जानता है। आज हम सभी स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य पर एकत्रित हुए हैं। स्वामी जी ने अपना पूरा जीवन ईश्वर की भक्ति और मानव जाति की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। इस दिशा में उन्होंने रामकृष्ण परमहंस मठ की स्थापना भी की। उन्होंने महज 25 वर्ष की उम्र में सांसारिक मोह माया का त्याग कर सन्यासी व वैराग्य जीवन अपना लिया था। लेकिन दुखद यह रहा कि स्वामी जी ने महज 39 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
शायद स्वामी विवेकानंद को अपनी मृत्यु का आभास पहले से ही था। मशहूर बांग्ला लेखक मणिशंकर मुखर्जी अपनी पुस्तक में लिखते हैं कि, स्वामी जी अक्सर कहते थे कि, वह 40 वर्ष से अधिक जीवित नहीं रह सकेंगे। लेकिन इन 40 वर्षों के जीवनकाल में स्वामी विवेकानंद जी ने आने वाले 500 वर्षों की भविष्यवाणी कर दी थी। स्वामी जी के विचार आज के युग में भी काफी प्रासंगिक हैं। भाषण के बीच स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का उल्लेख अवश्य करें, बिना इसके आपकी स्पीच अधूरी मानी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited