Swami Vivekananda Speech In Hindi: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अब तक का सबसे दमदार भाषण, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद
Swami Vivekananda Speech In Hindi, National Youth Day Speech In Hindi (स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भाषण): स्वामी विवेकानंद धर्म, दर्शन, वेद, साहित्य, पुराणों और उपनिषदों के (Swami Vivekananda Speech) ज्ञाता थे। वह वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरू थे। इस बार हम स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जन्म जयंती मनाने जा (Swami Vivekananda Speech In Hindi) रहे हैं। इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया (National Youth Day Speech In Hindi) जाता हैऐसे में यहां हम आपके लिए स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शानदार भाषण लेकर आए हैं। इस तरह आप अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।
Swami Vivekananda Speech In Hindi: स्वामी विवेकानंद जयंती पर अब तक का सबसे दमदार भाषण
Swami Vivekananda Speech In Hindi, National Youth Day Speech In Hindi (स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भाषण): तीस वर्ष का ज्योतिपुंज था ज्ञान पुष्प का सुरभि कुंज था, मस्तक पर अरुणिम वो रेखा चकित रह गया (Swami Vivekananda Speech) जिसने देखा। युवाओं के प्रेरणा स्रोत ज्ञान परंपरा के शिखर पुरुष नरेंद्र नाथ दत्त यानी स्वामी विवेकानंद जी से तो आप सभी (Swami Vivekananda Speech In Hindi) वाकिफ होंगे। उनके दार्शनिक विचार और कथन आज भी युवाओं को बेधड़क आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित (National Youth Day Speech) करते हैं। स्वामी विवेकानंद को देश के सबसे महान सामाजिक नेताओं में से एक माना जाता है, वह धर्म, दर्शन, वेद, साहित्य, पुराणों और उपनिषदों के (National Youth Day Speech In Hindi) ज्ञाता थे।
वह वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक (National Youth Day Speech In Chicago) गुरू थे। इस बार हम स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जन्म जयंती मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है।
ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शानदार भाषण लेकर आए हैं। इस तरह आप अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं। यहां देखें स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सबसे दमदार भाषण।
Swami Vivekananda Speech In Hindi: इस तरह करें अपने भाषण की शुरुआत
यदि आपन भी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है तो ध्यान रहे अपने भाषण की शुरुआत स्वामी जी के किसी शानदार कोट्स के साथ करें। साथ ही इस दौरान विवेकानंद के शिकागो भाषण का उल्लेख करना ना भूलें। बिना इसके आपकी स्पीच अधूरी मानी जाएगी। भाषण के दौरान आपके आवाज में एक अलग जोश व चेहरे पर तेज होना चाहिए। इससे सभागार में उपस्थित लोगों की रुचि आपके भाषण को सुनने के लिए बढ़ेगी।
Swami Vivekananda Quotes In Hindi: स्वामी विवेकानंद के कोट्स
- उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये।
- ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे अंदर हैं। यह हम ही हैं जिन्होंने अपनी आंखों के
Swami Vivekananda Quotes
- बाहरी प्रकृति केवल आंतरिक प्रकृति बड़ी है।
- युवा वही होता है, जिसके हाथों में शक्ति, पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।
National Youth Day Speech In Hindi: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भाषण
आदरणीय प्राधानाचार्य, उप प्राधानाचार्य, अतिथिगण व माननीय शिक्षकगण और मेरे प्रिय साथियों आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी स्वामी विवेकानंद जी के 162वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एकत्रित हुए हैं। स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ। उन्होंने महज 25 साल की उम्र में सांसारिक मोह माया का त्याग कर सन्यासी धर्म अपना लिया था। इस दौरान उनकी मुलाकात स्वामी रामकृष्ण परमहंस से हुई। शुरुआत में स्वामी जी को उनकी बातों पर संदेह हुआ। एक दिन उन्होंने रामकृष्ण परमहंस से सवाल किया कि क्या आपने कभी भगवान को देखा है? परमहंस ने जवाब दिया हां मैंने देखा है। मैं भगवान को उतना ही साफ देख रहा हूं, जितना कि तुम्हें देख सकता हूं, बस फर्क इतना है कि मैं उन्हें तुमसे ज्यादा गहराई से महसूस करता हूं। इसे सुनने के बाद स्वामी जी ने उन्हें अपना गुरू बना लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Bihar DElEd Admission 2025: बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
कनाडा में भारतीय छात्रों को कैसे मिलता है एडमिशन, जानें BTech और MBBS की फीस, इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
Bihar School Winter Vacation: बिहार में सर्दी की मार, इस डेट तक छात्रों की विंटर वेकेशन का ऐलान
Navodaya Exam Date: नवोदय विद्यालय कक्षा 6, 9वीं और 11वीं एग्जाम डेट, एक क्लिक पर देखें
Haryana Board Date Sheet 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं और DElEd परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited