Swami Vivekananda Speech In Hindi: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अब तक का सबसे दमदार भाषण, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Swami Vivekananda Speech In Hindi, National Youth Day Speech In Hindi (स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भाषण): स्वामी विवेकानंद धर्म, दर्शन, वेद, साहित्य, पुराणों और उपनिषदों के (Swami Vivekananda Speech) ज्ञाता थे। वह वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरू थे। इस बार हम स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जन्म जयंती मनाने जा (Swami Vivekananda Speech In Hindi) रहे हैं। इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया (National Youth Day Speech In Hindi) जाता हैऐसे में यहां हम आपके लिए स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शानदार भाषण लेकर आए हैं। इस तरह आप अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।

Swami Vivekananda Speech In Hindi: स्वामी विवेकानंद जयंती पर अब तक का सबसे दमदार भाषण

Swami Vivekananda Speech In Hindi, National Youth Day Speech In Hindi (स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भाषण): तीस वर्ष का ज्योतिपुंज था ज्ञान पुष्प का सुरभि कुंज था, मस्तक पर अरुणिम वो रेखा चकित रह गया (Swami Vivekananda Speech) जिसने देखा। युवाओं के प्रेरणा स्रोत ज्ञान परंपरा के शिखर पुरुष नरेंद्र नाथ दत्त यानी स्वामी विवेकानंद जी से तो आप सभी (Swami Vivekananda Speech In Hindi) वाकिफ होंगे। उनके दार्शनिक विचार और कथन आज भी युवाओं को बेधड़क आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित (National Youth Day Speech) करते हैं। स्वामी विवेकानंद को देश के सबसे महान सामाजिक नेताओं में से एक माना जाता है, वह धर्म, दर्शन, वेद, साहित्य, पुराणों और उपनिषदों के (National Youth Day Speech In Hindi) ज्ञाता थे।

वह वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक (National Youth Day Speech In Chicago) गुरू थे। इस बार हम स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जन्म जयंती मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है।

ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शानदार भाषण लेकर आए हैं। इस तरह आप अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं। यहां देखें स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सबसे दमदार भाषण।

End Of Feed