SWAYAM July 2022 Result: घोषित हुए स्वयं जुलाई परीक्षा का परिणाम, इस लिंक से करें चेक
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज 21 जुलाई को SWAYAM July 2022 Result की घोषणा कर दी है, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे swayam.gov.in या swayam.nta.ac.in से अपना परिणाम देख सकते हैं।
स्वयं जुलाई परीक्षा का परिणाम 2022
SWAYAM July 2022 Result की घोषणा कर दी गई है, यह घोषणा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज 21 जुलाई को की। जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM)-LOT-IV परीक्षाओं में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in या swayam.nta.ac.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
SWAYAM परीक्षा
एनटीए ने जुलाई 2022 सेमेस्टर परीक्षा 25-26 फरवरी, 2023 को देश भर के 87 शहरों में 166 परीक्षा केंद्रों पर चार सत्रों में आयोजित की। परीक्षा 346 पेपरों में आयोजित की गई थी और भाषा का पेपर छोड़कर बाकी सभी पेपर अंग्रेजी में पूछे गए थे।
उम्मीदवार अपने SWAYAM July 2022 Result को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया देख सकते हैं। उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए अनंतिम स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का निर्देश भी नीचे दिया गया है।
SWAYAM जुलाई 2022 परिणाम कैसे डाउनलोड करें?
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर इस लिंक पर क्लिक करें "Download Score Card of SWAYAM JULY 2022 SEMESTER Exams"
- एक नई विंडो दिखाई देगी, अपने पासवर्ड के साथ अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर या ईमेल पता दर्ज करें।
- अब रिजल्ट चेक करें, प्रिंटआउट ले लें।
65,349 उम्मीदवार हुए थे शामिल
SWAYAM July 2022 Lot 4 Exams के लिए कुल 65,349 उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 59,469 परीक्षा में उपस्थित हुए। उम्मीदवार ध्यान दें कि अंतिम SWAYAM स्कोरकार्ड और प्रमाण पत्र जल्द जारी किए जाएंगे। किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार NTA को swayam@nta.ac.in पर लिख सकते हैं या NTA हेल्प डेस्क को 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited