आखिरकार तालिबान ने लड़कियों को दी छूट, हाई स्कूल परीक्षा में हो सकेंगी शामिल
Afghanistan Girls High School Exam: अफगानिस्तान में लड़कियों को शिक्षा की आजादी को लेकर जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वह दुनिया से छिपी नहीं है। हाल ही में हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही लड़कियों को तालिबान की ओर से कुछ राहत मिलती दिख रही है, छात्राएं तय समय पर अपने एग्जाम में बैठ सकेंगी।

अफगानिस्तान में तालिबान ने दी छात्राओं को हाईस्कूल की अनुमति
इस्लामाबाद: अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार में एक अधिकारी और दस्तावेजों से मंगलवार को यह संकेत मिला कि अफगान लड़कियां इस सप्ताह हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होंगी। हालांकि, अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद तालिबान ने लड़कियों के कक्षाओं में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को तालिबान शिक्षा मंत्रालय से मिले दो डॉक्यूमेंट के अनुसार, यह फैसला अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 31 पर लागू होगा जहां दिसंबर के अंत में स्कूल में सर्दी की छुट्टियां शुरू होंगी।
काबुल शिक्षा विभाग के प्रमुख एहसानुल्लाह किताब ने कहा कि परीक्षा बुधवार को होगी। उन्होंने कोई अन्य विवरण नहीं दिया और यह स्पष्ट नहीं किया कि कितनी लड़कियां परीक्षा दे पाएंगी। काबुल शिक्षा विभाग के डॉक्यूमेंट्स में से एक के अनुसार, परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी।
सितंबर में कार्यभार संभालने वाले शिक्षा मंत्री हबीबुल्लाह आगा द्वारा हस्ताक्षरित एक दूसरे दस्तावेज में कहा गया है कि परीक्षा 31 अफगान प्रांतों में आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि बीते काफी समय से अफगानिस्तान में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि देश में लड़कियों की शिक्षा का भविष्य क्या होगा।
अमेरिका के बाहर जाने तालिबान के सत्ता पर काबिज हो जाने के बाद से हीयह स्थिति बनी हुई है और बीेते समय में तालिबान के कई नेताओं की ओर से लड़कियों की शिक्षा को प्रतिबंधित या सीमित किए जाने पर बातें की जाती रही हैं। फिलहाल हाईस्कूल में पढ़ रही छात्राओं के लिए कुछ राहतभरी खबर जरूर देखने को मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Assam HSLC 10th Result 2025: कब जारी होगा असम बोर्ड एचएसएलसी 10वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

Ambedkar Jayanti Speech in Hindi: अंबेडकर जयंती पर ऐसे दें दमदार हिंदी भाषण, तालियों से गूंज उठेगा सभागार

JEE Main Answer Key 2025: इस तारीख को जारी होगा जेईई मेन रिजल्ट, जानें कब आएगी फाइनल आंसर-की

SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 कब आएगा, कहां से करें चेक

REET Result 2025: रीट लेवल 1 और 2 एग्जाम का रिजल्ट जल्द, जानें कब आएगी फाइनल आंसर-की
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited