होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आखिरकार तालिबान ने लड़कियों को दी छूट, हाई स्कूल परीक्षा में हो सकेंगी शामिल

Afghanistan Girls High School Exam: अफगानिस्तान में लड़कियों को शिक्षा की आजादी को लेकर जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वह दुनिया से छिपी नहीं है। हाल ही में हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही लड़कियों को तालिबान की ओर से कुछ राहत मिलती दिख रही है, छात्राएं तय समय पर अपने एग्जाम में बैठ सकेंगी।

Afganistan Taliban Allows girls for High School EducationAfganistan Taliban Allows girls for High School EducationAfganistan Taliban Allows girls for High School Education

अफगानिस्तान में तालिबान ने दी छात्राओं को हाईस्कूल की अनुमति

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार में एक अधिकारी और दस्तावेजों से मंगलवार को यह संकेत मिला कि अफगान लड़कियां इस सप्ताह हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होंगी। हालांकि, अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद तालिबान ने लड़कियों के कक्षाओं में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को तालिबान शिक्षा मंत्रालय से मिले दो डॉक्यूमेंट के अनुसार, यह फैसला अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 31 पर लागू होगा जहां दिसंबर के अंत में स्कूल में सर्दी की छुट्टियां शुरू होंगी।

काबुल शिक्षा विभाग के प्रमुख एहसानुल्लाह किताब ने कहा कि परीक्षा बुधवार को होगी। उन्होंने कोई अन्य विवरण नहीं दिया और यह स्पष्ट नहीं किया कि कितनी लड़कियां परीक्षा दे पाएंगी। काबुल शिक्षा विभाग के डॉक्यूमेंट्स में से एक के अनुसार, परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी।

End Of Feed