Tamil Nadu 12th Board Exam 2023: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं परीक्षा कल से शुरू, यहां पढ़ें गाइडलाइंस
Tamil Nadu 12th Board Exam 2023: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। जबकि, 10वीं की परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक होगी। स्टूडेंट्स यहां परीक्षा से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं।
TN Board 12th Exam 2023
Tamil Nadu 12th
Tamil Nadu 12th
बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक, एचएससी यानी कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होगी। वहीं, 10वीं की परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक होगी।
तमिलनाडु बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया था। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशानिर्देशों को भी ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें।
TN Board HSC Exam 2023: ध्यान रखें ये बात
तमिलनाडु बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटे पहले पहुंच जाएं क्योंकि एग्जाम टाइम के 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्मार्ट वॉच और कैलकुलेटर की अनुमति नहीं है।
Tamil Nadu 12th Board Exam 2023: वेबसाइट पर रखें नजर
तमिलनाडु बोर्ड एग्जाम के सैंपल पेपर और टाइम टेबल सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिकव वेबसाइट dge.tn.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। बोर्ड एग्जाम से जुड़े ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited