Tripura Board 2023: जारी हुई त्रिपुरा बोर्ड की डेटशीट, अंग्रेजी से शुरू होगी 10वीं की परीक्षा

TBSE Tripura Board Exam Class 10th 12th Date Sheet: त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा 2023: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने कक्षा 10 (मध्यमिक) और कक्षा 12 (HS) की अंतिम परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। ये परीक्षाएं मार्च-अप्रैल, 2023 में होंगी। त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइमटेबल यहां से चेक व डाउनलोड किया जा सकता है।

Tripura board Date Sheet OUT

जारी हुई त्रिपुरा बोर्ड की डेटशीट

Tripura Board of Secondary Education (TBSE) Class 10 (Madhyamik) and Class 12 (HS) Final Exam Dates जारी कर दी गई हैं। जो स्टूडेंट्स त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के तहत बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे यहां से टाइमटेबल नोट कर सकते हैं। त्रिपुरा बोर्ड की डेटशीट tbse.tripura.gov.in पर जारी की गई है।

टीबीएसई त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल ऐसे चेक करें

  • स्टूडेंट्स सबसे पहले tbse.tripura.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, WHAT'S NEW नाम के सेक्शन में देखें।
  • अब TBSE Madhyamik & HS Exam Schedule-2023 पर क्लिक करें।
  • कक्षा 10 और कक्षा 12 का टाइम टेबल लिंक खोलें।
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Direct Link for TBSE Class 10th 12th Board Exam

Tripura Madhyamik or Class 10 final exams 16 मार्च को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी जबकि 18 अप्रैल 2023 तक चलेगी।

दूसरी ओर, TBSE Higher Secondary or Class 12 final exams की अंतिम परीक्षा 15 मार्च को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी और 5 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी।

त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा सभी दिन एक पाली में आयोजित की जाएगी।

एक टर्म में होगी Tripura Board की परीक्षाएं

पिछले साल त्रिपुरा बोर्ड की परीक्षाओं को दो चरणों में आयोजित किया गया था, क्योंकि COVID-19 महामारी को देखते हुए कई राज्य बोर्ड और केंद्र बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया था, लेकिन इस बार ध्यान रहे, केवल एक ही टर्म में त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

त्रिपुरा बोर्ड में इतने छात्र होंगे शामिल

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल लगभग 43,503 छात्र कक्षा 10 और मदरसा अलीम परीक्षाओं में शामिल होंगे। जबकि लगभग 38,034 उम्मीदवार कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र टीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited