Tripura Board 2023: जारी हुई त्रिपुरा बोर्ड की डेटशीट, अंग्रेजी से शुरू होगी 10वीं की परीक्षा

TBSE Tripura Board Exam Class 10th 12th Date Sheet: त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा 2023: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने कक्षा 10 (मध्यमिक) और कक्षा 12 (HS) की अंतिम परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। ये परीक्षाएं मार्च-अप्रैल, 2023 में होंगी। त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइमटेबल यहां से चेक व डाउनलोड किया जा सकता है।

जारी हुई त्रिपुरा बोर्ड की डेटशीट

Tripura Board of Secondary Education (TBSE) Class 10 (Madhyamik) and Class 12 (HS) Final Exam Dates जारी कर दी गई हैं। जो स्टूडेंट्स त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के तहत बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे यहां से टाइमटेबल नोट कर सकते हैं। त्रिपुरा बोर्ड की डेटशीट tbse.tripura.gov.in पर जारी की गई है।

संबंधित खबरें

टीबीएसई त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल ऐसे चेक करें

संबंधित खबरें
  • स्टूडेंट्स सबसे पहले tbse.tripura.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, WHAT'S NEW नाम के सेक्शन में देखें।
  • अब TBSE Madhyamik & HS Exam Schedule-2023 पर क्लिक करें।
  • कक्षा 10 और कक्षा 12 का टाइम टेबल लिंक खोलें।
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
संबंधित खबरें
End Of Feed