Teacher's Day Speech, Essay 2023: शिक्षक दिवस पर सबसे सरल व दमदार हिंदी निबंध, जरूर शामिल करें ये बातें

Teacher's Day Speech, Essay 2023 in Hindi (शिक्षक दिवस 5 सितंबर पर हिंदी निंबध व भाषण): भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। अगर आप भी इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहें हैं तो यहां हम आपके लिए सबसे सरल व दमदार निबंध लेकर आए हैं।

Teacher's Day Essay 2023

Teacher's Day Speech, Essay 2023 in Hindi (शिक्षक दिवस 5 सितंबर पर हिंदी निंबध व भाषण): भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर मनाया जाता है। यह दिन सभी शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है। इस अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसमें निबंध, भाषण (Teacher's Day Speech 2023), पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताए भी शामिल हैं। अगर आप भी स्कूल में शिक्षक दिवस पर निबंध लिखने जा रहे तो कुछ बातों का ध्यान रखकर लोगों का दिल जीत सकते हैं।

Teacher's Day Essay in Hindi 2023: कौन थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतानी गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने 1952 से 1962 तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति और 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक बेहतरीन शिक्षक भी थे। उन्होंने चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज और कलकत्ता विश्वविद्यालय में पढ़ाया था। वह 1931 से 1936 तक आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति और 1939 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति के रूप में भी काम कर चुके हैं। डॉ राधाकृष्णन को 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

Shikshak Diwas Essay in Hindi 2023: क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

देश में पहली बार 1962 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 77वें जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया गया था। दरअसल, उनके जन्मदिन को कुछ छात्र बड़े धूमधाम से मनाना चाहते थे लेकिन जब यह बात डॉ राधाकृष्णन को पता चली तो उन्होंने अपने जन्मदिन को अलग से मनाने की जगह इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की बात कही थी। तभी से देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

End Of Feed