Teacher's Day Speech 2023: शिक्षक दिवस पर ऐसे दें दमदार हिंदी भाषण, तालियों से गूंज उठेगा सभागार
Teacher's Day Speech in Hindi 2023 (शिक्षक दिवस 5 सितंबर पर भाषण हिंदी में): देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। अगर आप भी टीचर्स डे 2023 पर भाषण देने जा रहें तो यहां दी गई बातों को जरूर नोट कर लें।
Teacher's Day Speech 2023
Teacher's Day Speech in Hindi 2023 (शिक्षक दिवस 5 सितंबर पर भाषण हिंदी में): गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय! संत कबीर साहब इस दोहे के माध्यम से कहते हैं कि यदि परमात्मा और गुरु, दोनों एक साथ मिल जाएं तो मैं पहले गुरु और फिर परमात्मा को प्रणाम करुंगा। भारत में गुरुकुल परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। देश में गुरु का स्थान ईश्वर और माता-पिता से भी ऊपर रखा गया है। एक शिक्षक ही मनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है।
Teacher's Day Hindi Speech 2023: स्कूल और कॉलेज में होगी प्रतियोगिता
हमारे जीवन में शिक्षक के योगदान को सम्मानित करने और आभार व्यक्त करने के लिए हर साल 5 सितंबर को (Teacher's Day 2023 Date) शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थानों में निबंध और भाषण सहित तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अगर आप भी टीचर्स डे 2023 पर भाषण (Teacher's Day 2023 Speech) प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई बातों को जरूर नोट कर लें।
Shikshak Diwas Par Hindi Bhashan 2023: टीचर्स डे पर ऐसे करें भाषण की शुरुआत
टीचर्स डे स्पीच की शुरुआत किसी अच्छी कविता, शायरी या दमदार कहानी से करें। जिससे आप सामने बैठे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकें। इसके बाद मंच पर उपस्थित विशेष अतिथि और श्रोताओं का अभिवादन करें। फिर तैयार किए गए भाषण को बेझिझक लोगों के सामने पेश करें। ध्यान रहे कि स्पीच रटी हुई नहीं लगनी चाहिए। स्पीच के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखें और लोगों की आंखों में देख कर अपनी बात को साफ और सरल शब्दों में कहें।
Teacher's Day Hindi Shayari, Quotes, Messages 2023
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
Happy Teacher's Day 2023
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
Happy Teacher's Day 2023
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
Happy Teacher's Day 2023
Teacher's Day Short Speech 2023: क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस
दुनियाभर में शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन भारत में यह 5 सितंबर को मनाया जाता है। दरअसल, इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के अलावा एक बेहतरीन शिक्षक भी थे। उन्होंने 40 साल तक शिक्षक के रूप में कार्य किया। जब 1962 में (Teacher's Day History) उन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला था तब उनके कुछ छात्रों ने जन्मदिन मनाने की बात कही थी। इस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का कहना था कि उनका जन्मदिन अलग से मनाने की जगह अगर शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाए तो उन्हें गर्व महसूस होगा। बस तभी से उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
Teacher's Day Speech 2023: समाज में शिक्षक का महत्व
आप अपने भाषण में समाज में शिक्षक की भूमिका और उनके महत्व (Teacher's Day Importance 2023) के बारे में भी बता सकते हैं। किस तरह एक शिक्षक न केवल हमारी शैक्षणिक गतिविधियों बल्कि हमारे मूल्यों, आकांक्षाओं और जीवन के दृष्टिकोण को भी आकार देता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम उनके प्रयासों को स्वीकार करें और न केवल आज के दिन बल्कि पूरे साल उनके प्रति सराहना व्यक्त करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited