Teachers Day Poem in Hindi 2024: शिक्षक दिवस पर इन कविताओं से करें भाषण की शुरुआत, सुनते ही भावविभोर हो उठेंगे लोग

Teacher's Day Speech, Poem in Hindi 2024 (शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में): हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों और कॉलेज में निबंध, भाषण और कविता समेत तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Teachers Day Speech Poem in Hindi 2024

Teacher's Day Speech, Poem in Hindi 2024 (शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में): हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। भारत में यह खास दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन काल में न केवल भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए काम किया बल्कि वह युवाओं को भी हमेशा प्रेरित करते रहे। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों और कॉलेज में निबंध, भाषण और कविता समेत तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। इन कार्यक्रमों के जरिए बच्चे अपने शिक्षकों के प्रति आभार भी प्रकट करते हैं। अगर आप भी इस शिक्षक दिवस भाषण प्रतियोगिता (Teacher's Day Speech 2024) में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई कुछ बातों का जिक्र करना न भूलें।

Teacher's Day Speech in Hindi: शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतानी गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था। वह देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के अलावा एक बेहतरीन शिक्षक भी थे। साल 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने जब राष्ट्रपति का पद संभाला था तब उनके कुछ छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की बात कही थी। इस पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि मेरे जन्मदिन को अलग से मनाने से बेहतर है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।

Teacher's Day Poem in Hindi 2024 (शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में)

सही क्या है, गलत क्या है,

ये सब बताते हैं आप, झूठ क्या है और सच क्या है

End Of Feed