Teachers Day Short Speech in Hindi: शिक्षक दिवस के लिए देखें शॉर्ट और शानदार भाषण, हर तरफ होगी तारीफ, खुश हो जाएंगे टीचर

Teachers Day Short Speech in Hindi: शिक्षक दिवस का दिन उन महान गुरुओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें ज्ञान, मूल्य और जीवन की सही दिशा दी है। गुरुओं का दर्जा हमारी जिंदगी में बहुत ही मायने रखता है। इसलिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों में भाषण, निबंध लेखन और जीके प्रतियोगी होती है। शिक्षक दिवस के लिए शानदार और शॉर्ट भाषण यहां देख सकते हैं।

Teachers Day Short Speech

शिक्षक दिवस पर भाषण

Teachers Day Short Speech in Hindi: शिक्षक दिवस के मौके पर अगर आप किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो आपको एक शॉर्ट और शानदार भाषण तैयार कर लेना चाहिए। यह मौका देश के तमाम शिक्षकों को सम्मान देने का होता है। शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर एक अच्छा भाषण देकर आप अपने शिक्षकों से तारीफ बटोर सकते हैं। शिक्षकों का दिल जीतने का यह शानदार अवसर होता है। ऐसे में शिक्षक दिवस के मौके पर छा जाने के लिए बेस्ट स्पीच यहां देख सकते हैं।

Teacher's Day Speech 2024: शिक्षक दिवस के लिए भाषण

अपने भाषण की शुरुआत कुछ इस तरह से करें- सभागार में उपस्थित सभी को मेरा सम्मान भरा नमस्कार, शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर यहां उपस्थित प्रिंसिपल सर, सभी शिक्षकों, अतिथिगण और हमारे भाई- बहनों का आभार व्यक्त करता हूं। हम सभी जानते हैं कि शिक्षक हमारे जीवन के सूत्रधार हैं, इसलिए शिक्षक को भगवान से ऊपर का दर्जा प्रदान किया गया है। इसलिए तो कहा गया है कि-
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा
गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:
अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए बोलें- शिक्षक मां के बाद हमारी पहली पाठशाला माने जाते हैं और हमारे अंधेरे जीवन को उजाले की ओर ले जाने का काम करते हैं। वे हमें ज्ञान देने के साथ ही जीवन जीने का सही तरीका भी सिखाते हैं। हर सफल सख्श के पीछे एक शिक्षक का हाथ जरूर होता है। यह मौका देश के तमाम शिक्षकों को सम्मान देने का है।
अपने भाषण के अंत में कुछ इस तरह से बोलें- जिस प्रकार बिना बादल के बारिश नहीं हो सकती, बिना खाद के खेती नहीं हो सकती ठीक उसी प्रकार बिना शिक्षक के सफलता नहीं मिल सकती। हमारा जीवन भी अंधकारमय और अधूरा रह जाता अगर हमारे जीवन में आप जैसे शिक्षक ना होते। मैं एक बार फिर से अपने सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी वाणी को विराम देता हूं, धन्यवाद।

Teacher's Day Essay in Hindi: शिक्षक दिवस के लिए छोटा निबंध

शिक्षक दिवस के मौके पर निबंध लेखन के माध्यम से शिक्षकों का दिल जीत सकते हैं। आप एक छोटा और शानदार निबंध नीचे देख सकते हैं-
शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों को शिक्षा में योगदान के लिए याद किया जाता है। इस दिन को ममाने का उद्देशय शिक्षकों की सराहना करना है। शिक्षक हमारे जीवन को आकार देने और बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षक हमें सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।
हमारे देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका जीवन शिक्षा के विकास के लिए समर्पित था। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए कि जमाम उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी वो खुद को एक शिक्षक ही कहते थे। यही वजह है कि शिक्षक से बड़ा कोई नहीं हो सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited