Teachers Day Short Speech in Hindi: शिक्षक दिवस के लिए देखें शॉर्ट और शानदार भाषण, हर तरफ होगी तारीफ, खुश हो जाएंगे टीचर

Teachers Day Short Speech in Hindi: शिक्षक दिवस का दिन उन महान गुरुओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें ज्ञान, मूल्य और जीवन की सही दिशा दी है। गुरुओं का दर्जा हमारी जिंदगी में बहुत ही मायने रखता है। इसलिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों में भाषण, निबंध लेखन और जीके प्रतियोगी होती है। शिक्षक दिवस के लिए शानदार और शॉर्ट भाषण यहां देख सकते हैं।

शिक्षक दिवस पर भाषण

Teachers Day Short Speech in Hindi: शिक्षक दिवस के मौके पर अगर आप किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो आपको एक शॉर्ट और शानदार भाषण तैयार कर लेना चाहिए। यह मौका देश के तमाम शिक्षकों को सम्मान देने का होता है। शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर एक अच्छा भाषण देकर आप अपने शिक्षकों से तारीफ बटोर सकते हैं। शिक्षकों का दिल जीतने का यह शानदार अवसर होता है। ऐसे में शिक्षक दिवस के मौके पर छा जाने के लिए बेस्ट स्पीच यहां देख सकते हैं।

Teacher's Day Speech 2024: शिक्षक दिवस के लिए भाषण

अपने भाषण की शुरुआत कुछ इस तरह से करें- सभागार में उपस्थित सभी को मेरा सम्मान भरा नमस्कार, शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर यहां उपस्थित प्रिंसिपल सर, सभी शिक्षकों, अतिथिगण और हमारे भाई- बहनों का आभार व्यक्त करता हूं। हम सभी जानते हैं कि शिक्षक हमारे जीवन के सूत्रधार हैं, इसलिए शिक्षक को भगवान से ऊपर का दर्जा प्रदान किया गया है। इसलिए तो कहा गया है कि-
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा
End Of Feed