Teachers Day Songs: टीचर्स डे पर स्टेज से गाएं ये गाना, हो जाएंगे सब आपके दीवाने

Teachers Day Songs, Teachers Day Songs Lyrics In Hindi: शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल कॉलेज में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा डांस व सॉन्ग कंपटीशन भी (Teachers Day Songs) होता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए टीचर्स डे पर शानदार सॉन्ग लेकर आए हैं।

Teachers Day Songs: यहां देखें टीचर्स डे पर शानदार सॉन्ग और गीत

Teachers Day Songs, Teachers Day Songs Lyrics In Hindi: भारत के पूर्व राष्ट्रपति व प्रथम उप राष्ट्रपति के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया (Teachers Day Songs) जाता है। वह भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू (Teachers Day Songs Lyrics) विचारक थे। उन्होंने अपना आधे से ज्यादा जीवन शिक्षक के रूप में देश को समर्पित कर (Teachers Day Songs For Students) दिया था। कहा जाता है कि जब वह राष्ट्रपति बने तो उनके शिष्यों ने उनका जन्मदिवस मनाने के लिए पूछा तो उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए (Teachers Day Songs For Kids) कहा था कि वह चाहते हैं कि उनका जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। इस दिन के बाद से प्रत्येक वर्ष भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूर्ण रूप से शिक्षकों को समर्पित होता है। इस खास अवसर पर स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए टीचर्स डे पर शानदार सॉन्ग के लिरिक्स लेकर आए हैं।

Teachers Day Songs, Teachers Day Songs Lyrics In Hindi

तारे जमीं पर (Taare Jameen Par)देखो इन्हें ये हैं ओस की बूँदें

पत्तों की गोद में आसमाँ से कूदें

End Of Feed