TS SSC Supplementary Exam 2024: कब है तेलंगाना बोर्ड की Supplementary परीक्षा? आज रिजल्ट हुआ था जारी
Telangana SSC Supplementary Exam Date 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, तेलंगाना ने आज, 30 अप्रैल को तेलंगाना बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी, जिसके बाद से लगातार छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथि के बारे में पता कर रहे हैं, तेलंगाना बोर्ड के छात्र यहां से जानें तेलंगाना बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा कब है?
कब है तेलंगाना बोर्ड की Supplementary परीक्षा
Telangana SSC Supplementary Exam Date 2024: तेलंगाना बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा आज 30 अप्रेल को कर दी गई। इन रिजल्ट्स की घोषणा तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in और manabadi.co.in पर की गई है। छात्र अभी भी इन रिजल्ट्स को चेक कर सकते हैं। तेलंगाना बोर्ड 10वीं रिजल्ट 91.31 प्रतिशत गया है। जैसे ही TS SSC Supplementary Results 2024 की घोषणा की गई, उसके बाद से लगातार छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथि के बारे में पता कर रहे हैं, तेलंगाना बोर्ड के छात्र यहां से जानें तेलंगाना बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा कब है?
TS SSC Supplementary Exam Date 2024 की घोषणा के बाद तेलंगाना एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा (TS 10th Supplementary Exam 2024) तिथि की घोषणा कर दी गई है।
TS SSC Supplementary Date 2024, तेलंगाना 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा कब है?
TS 10th Supplementary Exam Date 2024: तेलंगाना एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का आयोजन 03 जून से 13 जून, 2024 तक किया जाएगा। TS SSC Supplementary Exam 2024 सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
TS SSC Supplementary Exam Fee, तेलंगाना 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए फीस क्या होगी?
TS SSC Supplementary Exam Fee 2024 निम्नलिखित है:-
एक विषय के लिए | 300 रुपये |
दो विषय के लिए | 400 रुपये |
तीन या तीन से ज्यादा विषय के लिए | 500 रुपये |
जो छात्र नियमित बोर्ड परीक्षा में एक या अधिक विषयों में असफल हो गए हैं, वे तेलंगाना बोर्ड की एसएससी यानी 10वीं यानी मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।
TS 10th Supplementary Result 2024, कब तक आएगा रिजल्ट
तेलंगाना 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए अभी रिजल्ट डेट घोषित नहीं हुई है, लेकिन परीक्षा तिथि की जानकारी साझा की जा चुकी है। जैसे ही Telangana 10th Supplementary Result 2024 Date या TS 10th Supplementary Exam time Table 2024 से जुड़ी जानकारी आएगी, आप टाइमस नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज से इसे जान सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Parakram Diwas 2025 Theme: 23 जनवरी को क्यों मनाते हैं पराक्रम दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व और थीम
JEE Main Exam 2025: फुल स्लीव बैन, लड़कियां उतार दें झुमके और ब्रेसलेट, देखें जेईई मेन के लिए ड्रेसकोड
Haryana Board Exam Date Changed: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट में बड़ा बदलाव, बढ़ सकती है छात्रों की चिंता! देखें नया टाइमटेबल
SSC CGL Typing Test 2025: स्थगित हुई एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, अब इस तारीख को दोबारा देना होगा एग्जाम
Rajasthan State Open School Result 2024: हो गया कंफर्म! इस दिन जारी होगा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा का परिणाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited