NIRF रैकिंग में शामिल है बिहार के यह कॉलेज व यूनिवर्सिटीज, एडमिशन लेने वालों का करियर है सेट

Bihar Education News: क्या आप बिहार से हैं और 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैजेनमेंट कॉलेज में एडमिशन की राह देख रहे हैं, तो यहां से जानें NIRF की लेटेस्ट रैकिंग में बिहार के किन कॉलेजों को शामिल किया गया है, जहां एडमिशन लेने से करियर हो सकता है सेट

Bihar University

NIRF रैकिंग में शामिल है बिहार के यह कॉलेज व यूनिवर्सिटीज

मुख्य बातें
  • 12वीं के बाद एडमिशन के लिए बिहार की इन यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन
  • NIRF रैकिंग में बिहार की इन यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को किया गया है शामिल
  • जानें बिहार के इंजीनियंरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट कॉलेज, जहां एडमिशन लेना हो सकता है बेस्ट निर्णय

Bihar Education News in Hindi: क्या आप बिहार से हैं और 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैजेनमेंट कॉलेज में एडमिशन की राह देख रहे हैं, तो यहां से जानें National Institutional Ranking Framework (NIRF) 2023 की लेटेस्ट रैकिंग में बिहार के किन कॉलेजों को शामिल किया गया है, जहां एडमिशन लेने से करियर हो सकता है सेट।

जानें 12वीं के बाद बिहार में कहां से इंजीनियरिंग करना एक अच्छा निर्णय हो सकता है।

केंद्रीय बोर्ड सहित लगभग सभी राज्य बोर्ड्स ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आप बिहार से हैं, और इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा पास करके इंजीनियरिंग करने की राह देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें बिहार में ऐसी कई यूनिवर्सिटी हैं जहां एडमिशन लेकर पढ़ने से करियर सेट हो सकता है। जानें NIRF 2023 में बिहार के किन कॉलेजों को मिली है जगह।

क्या है NIRF 2023

यह तो आप जानते हैं कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर साल टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाती है, इन्हें विभिन्न कैटेगरी के हिसाब से तैयार किया जाता है। इन रैकिंग को NIRF Ranking नाम से जाना जाता है। NIRF Ranking इसलिए जारी की जाती है कि छात्र या छात्र जान सकें कि एडमिशन के लिए अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी कौन सी है। बहरहाल, India Rankings 2023: Overall की बात करें, तो Indian Institute of Technology Patna को 66वीं (LINK) रैंक मिली है। यह यूनिर्वसिटी पटना में है, और इसे 49.79 स्कोर मिला है। लेकिन हम यहां NIRF Ranking की कुछ अन्य कैटेगरी की भी बात करने जा रहे हैं।

NIRF Ranking में देश के 100 कॉलेजों या यूनिवर्सिटी को शामिल किया जाता है। इसमें Overall कैटेगरी में आईआईटी पटना बिहार का सर्वश्रेष्ठ संस्थान पाया गया है।

इंजीनियरिंग कैटेगरी की बात करें तो बिहार से दो कॉलेज शामिल हैं:-

  • Indian Institute of Technology Patna को 41वीं रैंक दी गई है।
  • National Institute of Technology Patna को 56वीं रैंक दी गई है। LINK

मैनेजमेंट कैटेगरी में बिहार का एक कॉलेज शामिल:-

  • Indian Institute of Management Bodh Gaya को 53वीं रैंक मिली है। LINK

मेडिकल कैटेगरी में बिहार का एक कॉलेज शामिल:-

  • All India Institute of Medical Sciences, Patna को 27वीं रैंक मिली है। LINK

फार्मेसी कैटेगरी में बिहार का एक कॉलेज शामिल:-

  • National Institute Of Pharmaceutical Education And Research Hajipur को 44वीं रैंक मिली है। LINK
यह NIRF रैकिंग के अनुसार दिया गया डाटा है, जो कि विभिन्न कैटैगरी में देशभर के कॉलेजों व यूनिवर्सिटी को रैकिंग देती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited