Timesnow.in ने जारी की ईस्ट रीजन की स्कूल रैंकिंग, यहां चेक करें टॉप स्कूलों की पूरी लिस्ट

Timesnow.in School Ranking 2024 East: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े, जहां उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हों। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए टॉप स्कूलों की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। Timesnow.in ने देश के पूर्वी क्षेत्रों के टॉप स्कूलों की एक लिस्ट तैयार की है।

Times Now School Ranking.

Timesnow.in School Ranking 2024 East: माता-पिता बच्चे के जन्म लेने के बाद से ही उसकी पढ़ाई लिखाई पर विचार करने लगते हैं। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े, जहां उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हों। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए टॉप स्कूलों की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। Timesnow.in ने देश के पूर्वी क्षेत्रों के टॉप स्कूलों की एक लिस्ट तैयार की है।
टाइम्स नाउ स्कूल रैंकिंग, ईस्ट 2024 की रिसर्च रिपोर्ट 10 सितंबर 2024 को लॉन्च की गई। इस रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम सहित देश के पूर्वी क्षेत्र के टॉप स्कूलों की लिस्ट दी गई है। इस सर्वे रिपोर्ट का अनावरण आईटीसी रॉयल, कोलकाता में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न सम्मानित लोगों, छात्रों, प्राचार्यों और क्षेत्र के 50 से अधिक स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर टाइम्स नेटवर्क के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट और रीजनल हेड (पूर्व) बिमान दत्ता, भरत दवे, प्रोफेसर सुनील कुमार खाड़े और संजय गोपाल सरकार भी मौजूद थे।

सेंट्रल कोलकाता के टॉप स्कूल (ICSE Board)

1 St. Xavier's Collegiate School
2 Don Bosco, Park Circus
3 La Martiniere for Boys
4 Loreto House, Kolkata
5 La Martiniere for Girls
6 St. James' School
7 The Assembly of God Church School, Park Street
End Of Feed