जारी हुई Timesnow.in स्कूल रैंकिंग, यहां चेक करें टॉप स्कूलों की पूरी लिस्ट

देश के हर माता - पिता अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाने का सपना देखते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला देश के टॉप स्कूल में कराना चाहते हैं तो यहां पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम सहित पूर्वी क्षेत्रों के टॉप स्कूल की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Times Now School Ranking

Times Now School Ranking.

Timesnow.in ने देश के पूर्वी क्षेत्रों के टॉप स्कूलों की एक लिस्ट तैयार की है। टाइम्स नाउ स्कूल रैंकिंग, ईस्ट 2024 की रिसर्च रिपोर्ट 10 सितंबर 2024 को लॉन्च की गई। यह सर्वे पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम को कवर करते हुए भारत के पूर्वी क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्कूलों पर प्रकाश डालता है। इस सर्वे का मिशन प्रत्येक राज्य के अग्रणी स्कूलों और विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष संस्थानों को पहचानना है। इस सर्वे रिपोर्ट का अनावरण आईटीसी रॉयल, कोलकाता में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न सम्मानित लोगों, छात्रों, प्राचार्यों और क्षेत्र के 50 से अधिक स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।
टाइम्स नेटवर्क के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट और रीजनल हेड (पूर्व) बिमान दत्ता ने पारंपरिक उत्तरियो के साथ लोगों का स्वागत किया। इसके बाद श्री भरत दवे, प्रोफेसर सुनील कुमार खाड़े और संजय गोपाल सरकार ने भाषण दिया और फिर प्रमुख विषयों पर प्रकाश डालते हुए पैनल चर्चा में भी भाग लिया। बता दें कि इस कार्यक्रम को ब्रिटिश उप उच्चायोग, कोलकाता, सेल्वेल एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइट एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड और आरजी सेल्युलर द्वारा समर्थित किया गया था।
Timesnow.in स्कूल रैंकिंग में ये हैं बिहार के टॉप 10 स्कूल
RANKTOP 30 SCHOOLS OF THE REGION (WB, Assam, Odisha, Bihar & Jharkhand) , 2024
1The Assam Valley School, Assam
2St.Xavier's Institution, Panihati, West Bengal
2St. Paul's School, Darjeeling, West Bengal
3Delhi Public School Newtown, West Bengal
4St. Xavier's Collegiate School, Park street, West Bengal
5Don Bosco, Park Circus, West Bengal
5Central Modern School Baranagar, West Bengal
6La Martiniere for Boys, Kolkata, West Bengal
6Modern High School for Girls, Kolkata, West Bengal
7Notre Dame Academy, Patna , Bihar
7Don Bosco School Guwahati , Assam
8St. Joseph’s Convent High School, Patna, Bihar
9DAV Public School, Chandrasekharpur, Bhubaneswar, Odisha
10ODM Public School, Patia , Bhubaneswar, Odisha
11Bishop Westcott Boys School, Namkum, Ranchi, Jharkhand
12Birla High School,Moira Street, West Bengal
12Sushila Birla Girl's School (SBGS), West Bengal
13IEM Public School, Saltlake, West Bengal
14St. Augustine's Days School,Barrackpore, West Bengal
14St. Augustine's Days School, Shyam Nagar, West Bengal
15Morning Bells Academy High School, Shyamnagar, West Bengal
15Birla High School,Mukundapur, West Bengal
16Griffins International School,Kharagpur,West Bengal
17IEM Public School, Newtown,West Bengal
18Central Model School, Barackpore, West Bengal
19ODM International School, Durgapur, West Bengal
20Don Bosco School Liluah, West Bengal
21Agrasain Boys' School, West Bengal
21St.Xavier's Institution, Ruiya, West Bengal
22Saini International School,Maheshtala, West Bengal
23Burdwan Holy Child School, Burdwan, West Bengal
24Garden High School, West Bengal
24The Heritage School, West Bengal
25SRI SRI Academy, West Bengal
26Delhi Public School Megacity, West Bengal
26Kendriya vidyalaya, Salt Lake, West Bengal
27St. James School, West Bengal
28Bhavan's Gangabux Kanoria Vidyamandir, West Bengal
29Ashoka Hall Girls Higher Secondary School, Elgin Rd, West Bengal
30The BSS School, West Bengal
30Kendriya vidyalaya,Garden Reach, West Bengal
TimesNow.in स्कूल रैंकिंग ईस्ट की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
Disclaimer: ये लिस्टिंग और रैंकिंग टेनफोल्ड डेटा एंड फैक्ट्स एलएलपी (TENFOLD DATA and Facts LLP) की ओर से एक विशेष सर्वे द्वारा तैयार की गई है। पब्लिकेशन/मीडिया हाउस और उसके सहयोगी, कर्मचारी, अधिकृत प्रतिनिधि और समूह कंपनियां इन रैंकिंग के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। आपको सलाह दी जाती है कि सर्वे लिस्टिंग और रैंकिंग पर कार्रवाई करने से पहले सूचित निर्णय लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited