विक्रांत विश्वविद्यालय एवं टाइम्सप्रो ने संयुक्त रूप से बीएफएसआई और ई-कॉमर्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए प्रोग्राम लॉन्च किया

विक्रांत विश्वविद्यालय एवं टाइम्सप्रो ने संयुक्त रूप से बीएफएसआई और ई-कॉमर्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए प्रोग्राम लॉन्च किया है। शुरू किये गये नये एमबीए प्रोग्राम युवा स्तानकों को उद्योग एवं व्यावसायिक क्षेत्र के अनुरूप कौशल और रोजगार के उत्तम अवसर दिलायेगा।

Vikram Singh Rathore, Pro Chancellor, Vikrant University, Parikshit Markanday, Chief Growth & Partnership Officer, TimesPro and Dr. M.K. Srivastava, Vice Chancellor, Vikrant University during the announcement of the MBA in BFSI & MBA in E-Commerce Supply Chain Management programmes.

ग्वालियर। एक उच्च शिक्षा तकनीकी लीडर टाइम्सप्रो और विक्रांत यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को आवश्यक योग्यताओं से परिपूर्ण करने हेतु रोजगारोन्मुखी दो एमबीए प्रोग्राम बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआई) तथा ई-कॉमर्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट प्रारंभ किये हैं, जो भारत के सबसे तेजी से उभरते व्यावसायिक सेक्टरों में युवाओं का शानदार कैरियर बनायेंगे।
संबंधित खबरें
बीएफएसआई एवं ई-कॉमर्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए दो साल का ऑन कैंपस प्रोग्राम है जिसके अंतिम सेमेस्टर के दौरान प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियों में छः महीने का ऑन द जॉब प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही छात्रों को टाइम्सप्रो से जुड़े प्रमुख कंपनी समूहों की तरफ से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उपरोक्त दोनों एमबीए प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले युवा ग्रेज्यूएट्स को भारत में विभिन्न राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में शत् प्रतिशत रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, साथ ही सफल ग्रेज्यूएट्स को विभिन्न जॉब रॉलल एवं अच्छे वेतन पैकेज भी मिलेंगे।
संबंधित खबरें
उपरोक्त एमबीए प्रोग्राम प्रारंभ होने के अवसर पर, प्रो चांसलर विक्रांत सिंह राठौर ने कहा कि, ‘‘भारतीय में बीएफएसआई और ई-कॉमर्स एंड सप्लाई चेन सेक्टर सबसे तेजी से विकसित होने वाले क्षेत्र हैं जो वैल्यू एडेड सर्विसेज प्रदान करते हैं जिनसे असीम रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। विक्रांत यूनिवर्सिटी और टाइम्सप्रो द्वारा बीएफएसआई तथा ई-कॉमर्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए विद्यार्थियों को अस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट व्यावसायिक क्षेत्र की चुनौतियों को आसान करने के लिए आधुनिक युग के कौशल प्रदान करेंगे और उन्हें ओद्यौगिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र के अनुरूप बनाएंगे। दोनों एमबीए प्रोग्राम न केवल छात्रों की काबिलियत बढ़ाएंगे अपितु उन्हें स्थाई तरक्की हासिल करने के अवसर भी प्रदान करेंगे।’’
संबंधित खबरें
End Of Feed