TN 11th Supplementary Result 2024: जारी हुआ तमिलनाडु 11वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां से करें चेक

TN 11th Supplementary Result 2024 Link: तमिलनाडु 11वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 202 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था उनके लिए इस खबर में TN 11th supplementary Exam Result 2024 Link दिया गया है।

TN 11th  Supplementary  Result 2024 Declared

तमिलनाडु 11वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 घोषित

TN 11th Supplementary Result 2024 Link: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने TN 11th Supplementary Result 2024 Declared कर दिया है। TN 11th supplementary Exam 2024 में भाग लेने वाले छात्र TN 11th Supplementary Result 2024 Website पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, हालांकि इस खबर में भी TN 11th supplementary Exam Result 2024 Link को दिया गया है, जहां से आप आसानी से TN 11th Supplementary Result 2024 देख सकेंगे।

TN 11th Supplementary Result 2024 Date and Time

तमिलनाडु 11वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 जारी होने की तिथि व समय पहले से तय था, छात्र लगातार नजर लगाए थे, ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल एजुकेशन ने जल्द से जल्द खबर को पुख्ता करके आप तक जानकारी दी है।

TN 11th Supplementary Result 2024 Online देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।

TN 11th Supplementary Result 2024 How to Check

इन चरणों को करें फॉलों:-

  • TN 11th Supplementary Result 2024 Website dge.tn.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • TN HSE +1 Supplementary Result 2024 Link पर जाएं।
  • अगले स्टेप्स में, अपना पंजीकरण नंबर, DoB दर्ज करें
  • इसे देखें और डाउनलोड करें।
  • TN 11th Supplementary Result 2024 Download

TN 11th supplementary Exam Result 2024 Link

TN 11th supplementary Exam Date 2024

TN 11th supplementary Exam Result 2024 अभी कुछ देर पहले जारी किया गया है। बता दें 2 जुलाई से 9 जुलाई, 2024 के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे के बीच एक पाली में आयोजित की गई थी। तमिलनाडु कक्षा 11 की परीक्षा में, 8,11,172 छात्र कक्षा 11 की परीक्षा में शामिल हुए और 7,39,539 छात्र पास हुए। इस बार का पासिंग पर्सेंटेज 91.17 दर्ज किया गया। पुरुष उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 87.26 प्रतिशत और महिला उम्मीदवारों का 94.69 प्रतिशत रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited