TN 12th Result 2024: Declared, तमिलनाडु बोर्ड 12वीं या +2 का रिजल्ट tnresults.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक
TN 12th Result 2024 Date and Time: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं या +2 का रिजल्ट आज 6 मई को जारी कर दिया गया है। बता दें आधिकारिक साइट पर पहले से जानकारी थी कि सुबह 9:30 बजे रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट को तमिलनाडु बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के छात्र tnresults.nic.in से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
टीएन 12वीं परिणाम 2024
TN 12th Result 2024 Link: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु (टीएन डीजीई) ने आज 6 मई, 2024 को एचएसई या कक्षा 12 या प्लस टू परीक्षा के अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, बता दें आधिकारिक साइट पर पहले से रिजल्ट डेट एंड टाइम की जानकारी थी। Tamil Nadu 12th HSE(+2) Result 2024 की घोषणा 6 मई को सुबह 9:30 बजे तक की गई। इन रिजल्ट को तमिलनाडु बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के छात्र tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in या dge1.tn.nic.in से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
TN 12th Result 2024, 8 लाख छात्रों के लिए जारी हुआ रिजल्ट
अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त समय भी दिया गया था, यही नहीं पेपर कम्प्लीट होने के बाद भी 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। लगभग 8 लाख उम्मीदवार तमिलनाडु एचएसई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे
TN 12th Result 2024 Online Check करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि (DD/MM/YYYY प्रारूप में) चाहिए होगा।
TN 12th Result 2024 Scorecard, स्कोरकार्ड पर होगी यह जानकारी
Tamil Nadu 12th Result 2024 Scorecard में निम्नलिखित विवरण जरूर से क्रॉस चेक करें
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- बोर्ड और परीक्षा का नाम
- कुल मार्क
- प्रत्येक विषय में अंक
- प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक/ग्रेड
- समग्र ग्रेड/कुल प्राप्त अंक
- पासिंग पर्सेंटेज
- योग्यता स्थिति (उत्तीर्ण/असफल)
TN 12th Result 2024, रिजल्ट न देख पाने की स्थिति में
सुनिश्चित करें कि आपका पंजीकरण नंबर ठीक से दर्ज किया गया है जैसा कि बोर्ड परीक्षा हॉल टिकट/प्रवेश पत्र पर बताया गया है। सुनिश्चित करें कि आपने जन्मतिथि सही प्रारूप (डीडी/एमएम/वाईवाईवाईवाई) में दर्ज की है। यदि परिणाम अभी भी दिख नहीं रहा है, तो यह नेटवर्क या इंटरनेट या साइट पर ओवरलोड एक कारण हो सकता है। ऐसे में कुछ देर में बाद TN 12th Result 2024 Check की कोशिश करें।
TN 12th Result 2024 How to check
टीएन 12वीं रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद ऐसे करें चेक:-
- Tamil Nadu 12th Result 2024 Website tnresults.nic.in पर जाएं।
- TN 12th Result 2024 Link पर जाएं।
- TN 12th Result 2024 Login Detail डालें।
- सबमिट करें।
- TN 12th Result 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा।
Tamil Nadu 12th Result 2024 Direct LinkTamil Nadu 12th Result 2024 Date and Time Website Link
TN 12th Result 2024 Date | 6 मई संभावित |
TN 12th Result 2024 Time | सुबह 9:30 बजे |
TN 12th Result 2024 Website | tnresults.nic.in |
TN 12th Result 2024 Website Link | dge.tn.gov.in |
TN 12th Result 2024 Link Download | dge1.tn.nic.in |
Tamil Nadu 12th Result 2024 Date and Time को लेकर यह है आधिकारिक जानकारी:-
“HSE(+2) Results is expected on Monday, 6th May 2024 @ 09:30 A.M”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
ICSI CSEET Result 2025 Today: बिग अपडेट! आज इस समय जारी होगा सीएसईईटी जनवरी सत्र का रिजल्ट
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited